अफवाहों को लगा विराम, GT में बने रहेंगे हार्दिक पांड्या
आईपीएल 2024 के ऑक्शन से पहले हार्दिक पांड्या को लेकर लगातार खबरें आ रही थीं कि वह मुंबई इंडियंस में जा रहे हैं। लेकिन अब इसके ऊपर से तस्वीर साफ हो गई है। फ्रेंचाइजी ने आखिरी मोमेंट पर बड़ा दांव खेला और उन्हें अपने साथ बरकरार रखा है। रविवार 26 नवंबर को जारी फाइनल लिस्ट में हार्दिक पांड्या को गुजरात टाइटंस ने रिटेन करके मुंबई इंडियंस के फैंस को बड़ा झटका दिया है। गौरतलब है कि हार्दिक की कप्तानी में ही लगातार पिछले दो सीजन में टीम फाइनल तक गई थी और 2022 में चैंपियन भी बनी थी।
गुजरात टाइटंस ने रिलीज किए ये खिलाड़ी
यश दयाल, केएस भरत, शिवम मावी, उर्विल पटेल, प्रदीप सांगवान, ओडियन स्मिथ, अल्जारी जोसेफ, दासुन शनाका।
हार्दिक पांड्या, डेविड मिलर, शुभमन गिल, मैथ्वू वेड, रिद्दिमान साहा, केन विलियमसन, अभिनव मनोहार, साई सुदर्शन, दर्शन नालकंडे, विजय शंकर, जयंत यादव, राहुल तेवतिया, मोहम्मद शमी, नूर अहमद, साई किशोर, राशिद खान, जोशुआ लिटिल, मोहित शर्मा।
हालांकि, अभी तो मुंबई इंडियंस के हाथ खाली रह गए हैं। लेकिन कुछ दिनों पहले तक ऐसी खबरें थीं कि गुजरात ने मुंबई के साथ हार्दिक को लेकर डील कर ली है। पर अब गुजरात ने हार्दिक को रिटेन करके मामले को पेंचीदा कर दिया। लेकिन अभी भी ऐसा नहीं है कि कोई डील नहीं हो सकती है। अभी भी ट्रेड विंडो खुली है और 19 दिसंबर को होने वाले ऑक्शन से पहले ट्रेडिंग हो सकती है। अब देखना होगा कि क्या फिर से हार्दिक पांड्या को लेकर मुंबई इंडियंस पलटवार करेगी।