सीएम योगी के गाज़ियाबाद चुनावी दौरे पर उड़ीं नियम कानून की धज्जियाँ
टीम इंस्टेंटखबर
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने चुनाव प्रचार पर सख्त पाबंदियां लगा रखी हैं, लेकिन इन पाबंदियों का नेताओं पर विशेषकर सत्ता पक्ष के टॉप लीडरों पर कोई असर होता नहीं दिख रहा है और न ही चुनाव आयोग उनके खिलाफ कोई कार्रवाई कर रहा है.
कल कैराना में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के चुनाव प्रचार के दौरान सारे नियम कानून ताक पर धरे नज़र आये यहाँ तक कि अमित शाह तंग गलियों में भीड़ के साथ बिना मास्क नज़र आये वहीँ आज प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी अमित शाह के नक़्शे कदम पर चलते नज़र आये.
योगी आदित्यनाथ आज गाज़ियाबाद में चुनाव प्रचार कर रहे थे. इस दौरान उनके साथ भारी भीड़ नज़र आये.
चुनाव आयोग ने अभी तक गृह मंत्री अमित शाह के नियमों को तोड़ने के मामले में कोई कार्रवाई नहीं की. समाजवादी पार्टी ने बाकायदा पत्र लिखकर आज चुनाव आयोग से अमित शाह के कैराना दौरे को लेकर शिकायत दर्ज कराई है. विपक्ष चुनाव आयोग पर लगातार भेदभाव का आरोप लगा रहा है.