सनी लियोनी के ‘मधुबन में राधिका’ गाने पर बवाल
विकास/विक्रांत
बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी का हाल ही में एक गाना ‘मधुबन में राधिका’ रिलीज़ हुआ है जिसको लेकर बवाल मचा हुआ है , इस गाने को लेकर अब मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा भी भड़क गए हैं और सनी लियोनी के इस गाने पर निशाना साधते हुए एक्ट्रेस और गाने के मेकर्स के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी है.
नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि सनी लियोनी को इस गाने के लिए माफी मांगनी होगी. अगर तीन दिनों के अंदर इस गाने को यूट्यूब से नहीं हटाया गया तो सनी लियोनी और कंपोजर साकिब तोशी के खिलाफ राज्य सरकार एक्शन लेगी. मिश्रा ने यह भी कहा कि उनके द्वारा सनी लियोनी के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज कराई जाएगी.
अपने एक बयान में नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कुछ लोग लगातार हिंदुओं की धार्मिक भावना को आहत कर रहे हैं. भारत में राधा के कई मंदिर हैं, जिनमें हम उनकी पूजा करते हैं. साकिब अपने धर्म से संबंधित गाने बना सकते हैं, लेकिन इस तरह के गानों की हम आलोचना करते हैं. मैं इस पर कानूनी सलाह लूंगा और फिर सनी लियोनी और साकिब तोशी के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा, अगर वह तीन दिनों के अंदर इस वीडियो को नहीं हटाते हैं.
हाल ही में मथुरा और वृंदावन के पुजारियों ने इस गानों को बैन करने की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन भी किया था. वृंदावन के नवल गिरी महाराज ने इस गाने पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि अगर सरकार अभिनेत्री के खिलाफ एक्शन नहीं लेती और गाने को बैन नहीं किया जाता, तो वे कोर्ट का रुख करेंगे.