दिल्लीः
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा रविवार को नए संसद भवन का उद्घाटन किए जाने के मौके पर लालू प्रसाद यादव की राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने विवादित ट्वीट किया है। राजद ने नए संसद भवन की तुलना ताबूत से की है। आधिकारिक ट्विटर अकॉउंट से ताबूत और नई संसद की तस्वीर साझा की गई है और लिखा है “ये क्या है”

राजद ने पूछा कि यह क्या है? राजद ने अपने ट्वीट के जरिए यह दिखाने की कोशिश की है कि नए संसद भवन का आकार ताबूत के जैसा है। राजद ने कहा कि यह कलंक का इतिहास लिखा जा रहा है। वहीं भाजपा ने इस पर कहा कि राजद सांसदों को इस्तीफा दे देना चाहिए। ये बेशर्मी की पाराकाष्ठा है।

भाजपा नेता सुशील मोदी ने कहा कि ऐसे लोगों पर देशद्रोह का मामला दर्ज होना चाहिए जिन्होंने नए संसद भवन की तुलना एक ताबूत से की है। वहीं, राजद नेता शक्ति यादव ने कहा कि पीएम मोदी ने लोकतंत्र को दफन कर दिया है। ताबूत को पोस्ट किया गया है क्योंकि मोदी ने लोकतंत्र की मौत सुनिश्चित की है। बता दें कि राजद उन दलों में शामिल है जिसने नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह का बहिष्कार किया है।

वहीँ AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने नए संसद भवन के डिजाइन की तुलना ताबूत से करने के सवाल पर ओवैसी ने कहा कि वे (राजद) संसद को ताबूत क्यों कह रहे हैं? वे कुछ और भी कह सकते थे, उन्हें यह एंगल लाने की क्या जरूरत है?