मुंबई:
शिवसेना नेता संजय राउत को प्रवर्तन निदेशालय ने आज मनी लॉन्ड्रिंग का नोटिस थमा दिया. ED कल उनसे पूछताछ करेगी. संजय राउत से नोटिस में कहा गया है कि वह 28 जून को दक्षिण मुंबई में स्थित संघीय जांच एजेंसी के दफ्तर में उसके अधिकारियों के सामने पेश हों और धनशोधन रोकथाम कानून के तहत अपना बयान दर्ज कराएं.

वहीँ ईडी के समन पर शिवसेना नेता संजय राउत ने प्रतिक्रिया दी है, उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि मेरा सिर भी काट दो, तब भी गुवाहाटी नहीं जाऊंगा. उन्होंने कहा, ‘अब पता चला कि ईडी ने नोटिस क्यों भेजा है. हम सब बालासाहेब के शिवसैनिक बड़ी लड़ाई लड़ रहे हैं. यह साजिश चल रही है.’ बता दें कि महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक और पूर्व मंत्री अनिल देशमुख पहले से ही मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में हिरासत में हैं. अब सियासी उठापटक के बीच संजय राउत को समन किया गया है.

इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय ने अप्रैल में शिवसेना नेता की अलीबाग की जमीन और दादर का फ्लैट कुर्क करने का नोटिस दिया था. ED का दावा है कि गोरेगांव में पतरा चॉल पुनर्वसन प्रोजेक्ट में बिल्डर ने अनियमितता कर तकरीबन 1,039 करोड़ कमाए और उसी पैसे में से 55 लाख रुपये गुरु आशीष कंपनी के एक डायरेक्टर प्रवीण राउत ने संजय राउत की पत्नी को दिए जिससे संपत्ति खरीदी गई. अब इसी मामले में पूछताछ के लिए उन्हें बुलाया गया है.