पश्चिम बंगाल में आज फिर बवाल, नादिया में लोकल ट्रेन पर हुआ पथराव
नई दिल्ली:
पैगंबर मोहम्मद साहब के खिलाफ बीजेपी नेता नुपुर शर्मा की अपमानजनक टिप्पणी पर पश्चिम बंगाल में आज फिर बवाल हुआ, नदिया जिले के बेथुआडाहारी रेलवे स्टेशन पर लोगों ने जमकर हंगामा किया और एक लोकल ट्रेन पर पथराव कर उसे क्षतिग्रस्त कर दिया. फिलहाल वहां ट्रेनों का सञ्चालन बंद कर दिया गया है.
वहीँ उत्तर 24 परगना और मुर्शिदाबाद जिलों से भी हिंसा की खबरें मिली हैं. गौरतलब है एक दिन पहले हावड़ा से भीषण हिंसा हुई थी. प्रशासन ने अफवाहों को रोकने के लिए इंटरनेट सेवाओं को बंद कर दिया था. जानकारी के मुताबिक आज नदिया जिले के शांतिपुर इलाके में ही पानी भरनेके विवाद के बाद तृणमूल कांग्रेस के दो गुटों के बीच जमकर संघर्ष हुआ था. इस संघर्ष के दौरान इलाके में मारपीट के साथ ही जमकर बमबाजी और फायरिंग की घटनाएं भी हुई. इस दौरान दर्जन भर से ज्यादा लोग घायल हो गए.
खबर है कि पथरावबाज़ी में चार पुलिसकर्मी सहित लगभग दर्जन भर लोग घायल हो गए हैं . वहीँ इस मामले में पुलिस ने अबतक 20 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार कर लिया है .
बता दें बीते शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद नूपुर शर्मा की विवादास्पद टिप्पणी के विरोध में बंगाल के हावड़ा समेत देश के कई इलाकों में हिंसक विरोध प्रदर्शन हुए थे. बीते दिन शनिवार रात उलुबेरिया, पंचला, जगतबल्लवपुर और धूलागढ़ सहित हावड़ा जिले के कई इलाकों में रूट फ्लैग मार्च किया था.