RR की बढ़ी चिंता, जोस बटलर को लगे चार टांके
दिल्ली:
पंजाब किंग्स से मिली हार के बाद राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन के खुलासे ने टीम की चिंता बढ़ा दी है. संजू सैमसन ने बड़ी जानकारी देते हुए कहा कि जॉस बटलर को चार टांके लगाए गए हैं. सैमसन के मुताबिक चोट बटलर की उंगली में लगी थी, जो उन्हें प्रभसिमरन सिंह का कैच लपकते हुए लगी थी. इस चोट का नतीजा ये हुआ कि बटलर ओपनिंग पर भी नहीं उतरे.
पंजाब किंग्स के खिलाफ लोग तब हैरान रह गए जब बटलर की जगह यशस्वी जायसवाल के साथ ओपनिंग करने के लिए रविचंद्रन अश्विन आए। ऐसा लग रहा था कि यह राजस्थान की रणनीतिक चाल रही होगी लेकिन हकीकत में ऐसा नहीं था। क्योंकि मैच के बाद जब कप्तान संजू सैमसन से इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने इसके पीछे की हकीकत बताई.
राजस्थान रॉयल्स के कप्तान ने कहा, ‘बटलर फिट नहीं थे क्योंकि उन्हें उंगली में चोट लग गई थी। कैच लपकते समय उन्हें यह चोट लगी, जिससे उन्हें टांके भी लगे। हालांकि जब ओपनिंग के लिए बटलर उपलब्ध नहीं थे तो विकल्प के तौर पर देवदत्त पडिक्कल भी थे. अश्विन ऐसी स्थिति में क्यों? इसके जवाब में संजू सैमसन ने कहा, ‘पडिक्कल को ओपनिंग में नहीं भेजा गया क्योंकि पंजाब किंग्स के पास दो स्पिनर थे।’ एक लेफ्ट आर्म और दूसरा लेग स्पिनर। ऐसे में बीच के ओवरों के लिए हमें बाएं हाथ का बल्लेबाज चाहिए था, जो पडिक्कल था।