RRR हज़ार करोड़ के क्लब में शामिल
विकास/विक्रांत
एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर धमाल मचा रही हैं. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई कर रही हैं. आरआरआर में राम चरण और जूनियर एनटीआर लीड रोल में नजर आए हैं और इनकी जोड़ी ने धमाका कर दिया है. आरआरआर को रिलीज हुए 2 हफ्ते से ज्यादा समय हो गया है और ये फिल्म दुनियाभर में 1000 करोड़ का बिजनेस कर चुकी हैं. 1000 करोड़ का बिजनेस करने के बाद भी आरआरआर की कमाई रुक नहीं रही है. ये फिल्म और कमाई करने में लगी हुई है. आरआरआर के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की जानकारी ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने दी है.
तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके आरआरआर के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में बताया है. तरण आदर्श ने 1000 करोड़ का बिजनेस का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा- आरआरआर ने दुनियाभर में 1000 करोड़ का बिजनेस कर लिया है. एसएस राजामौली ने एक बार फिर कर दिखाया है. भारतीय सिनेमा की ग्लोरी वापस ले आए हैं.
तरण आदर्श ने आगे लिखा- राम चरण और जूनियर एनटीआर का 1000 करोड़ के क्लब में डेब्यू हो गया है. ऑफिशियल अनाउंसमेंट पोस्टर. तरण आदर्श के इस पोस्ट पर कई फैंस कमेंट कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा- ये फिल्म सारी सफलता डिसर्व करती है. वहीं दूसरे फैन ने लिखा-2000 करोड़ के क्लब में जाएगी.
आरआरआर की बात करें तो इस फिल्म में राम चरण और जूनियर एनटीआर के साथ आलिया भट्ट और अजय देवगन अहम किरदार निभाते नजर आए हैं. फिल्म की कहानी की बात करें तो इसमें दो स्वतंत्रता सेनानियों की कहानी दिखाई गई है. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा 100 करोड़ का बिजनेस करने का रिकॉर्ड बनाया है. बाहुबली के बाद राजामौली की ये दूसरी फिल्म है जो इतनी हिट साबित हुई है.