दिल्ली:
सूचना के अधिकार (आरटीआई) के तहत टीम इंडिया के खिलाड़ियों को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। आरटीआई से मिली जानकारी के मुताबिक दो साल में कुल 114 भारतीय क्रिकेटरों का डोप टेस्ट किया गया है. इसमें सबसे ज्यादा छह बार टेस्ट टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने ऐसा किया है. वहीं, विराट कोहली समेत 12 ऐसे बड़े खिलाड़ी हैं, जिनका एक बार भी डोप टेस्ट नहीं हुआ है।

दरअसल, एंटी डोपिंग एजेंसी सभी खिलाड़ियों का डोप टेस्ट कराती है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड 2019 में NADA के दायरे में आ गया। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट में आरटीआई से मिली जानकारी का हवाला देते हुए कहा गया है कि 2021 से 2022 के बीच 5962 खिलाड़ियों का डोप टेस्ट किया गया है। हालांकि, बीसीसीआई के संपर्क में आए विराट कोहली और हार्दिक पंड्या समेत 12 क्रिकेटरों का एक बार भी डोप टेस्ट नहीं हुआ है.

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा का इन दो सालों में चेन्नई, अहमदाबाद, मुंबई के साथ-साथ यूएई में भी डोप टेस्ट किया गया। वहीं, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, चेतेश्वर पुजारा समेत 7 खिलाड़ियों का इस दौरान केवल एक बार डोप टेस्ट किया गया। वहीं, सभी भारतीय महिला क्रिकेटरों का कम से कम एक बार डोप टेस्ट किया गया है। हरमनप्रीत कौर और स्मृति मंधाना का तीन-तीन बार टेस्ट किया गया.

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और हार्दिक पंड्या का एक बार भी डोप टेस्ट नहीं हुआ है. इनके अलावा श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, अर्शदीप सिंह, दीपक हुडा, श्रीकर भरत और वॉशिंगटन सुंदर का भी टेस्ट नहीं हुआ. ये सभी 12 क्रिकेटर फिलहाल बीसीसीआई के साथ अनुबंध पर हैं।