कप्तान कोहली को पछाड़ रोहित शर्मा बने भारत के नंबर एक टेस्ट बल्लेबाज़
अदनान
1 सितंबर को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की टेस्ट बल्लेबाजों की लेटेस्ट रैंकिंग में हिट मैन रोहित शर्मा कप्तान विराट कोहली को पछाड़कर भारत के शीर्ष रैंकिंग वाले बल्लेबाज बन गए. रोहित ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में 19 और 59 रन की पारी खेली जिससे वह एक स्थान के फायदे से करियर के सर्वश्रेष्ठ पांचवें स्थान पर पहुंच गए. उनके कुल 773 रेटिंग अंक हैं जो कोहली से सात अधिक हैं. कोहली भारतीय बल्लेबाजों के बीच पिछली बार नवंबर 2017 में आईसीसी रैंकिंग में शीर्ष पर नहीं थे. तब चेतेश्वर पुजारा दूसरे और वह पांचवें स्थान पर थे.
रोहित शर्मा के टेस्ट करियर में सुधार को इस तथ्य से समझा जा सकता है कि साल 2018 में वे टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में 54वें नंबर पर थे लेकिन अब पांचवें पायदान पर हैं. वे करियर में पहली बार टेस्ट रैंकिंग में इतने ऊपर पहुंचे हैं. 2018 में उन्होंने टेस्ट में भी ओपनिंग करना शुरू किया था. इससे पहले वे मिडिल ऑर्डर में खेला करते थे लेकिन वहां वे ज्यादा कामयाब नहीं रह पाए थे. वनडे की तरह टेस्ट में भी ओपनिंग में आते ही उनके दिन फिर गए. वनडे में भी देखा गया था कि रोहित मिडिल ऑर्डर में खेलते हुए ज्यादा छाप नहीं छोड़ पाए थे. मगर जैसे ही पारी की शुरुआत करने लगे तो दुनिया के सबसे महारथी बल्लेबाजों में शामिल हो गए.
इंग्लैंड के खिलाफ हालिया सीरीज में वे रन बनाने में केएल राहुल के बाद दूसरे नंबर पर हैं. इस सीरीज के दौरान बाकी भारतीय बल्लेबाजों की तुलना में उन्हें इंग्लिश गेंदबाजों का सामना करने में कोई दिक्कत नहीं हुई है. उन्होंने इस सीरीज में अभी तक शतक नहीं लगाया है लेकिन ओपनर के रूप में बढ़िया शुरुआत दी है. रोहित ने अभी तक 42 टेस्ट खेले हैं और इनमें 46.17 की औसत से 2909 रन बनाए हैं. वे सात शतक और 14 अर्धशतक लगा चुके हैं.