नई दिल्ली। किंग्स इलेवन पंजाब और मुंबई इंडियंस के बीच रविवार को हुआ मुकाबला आईपीएल के इतिहास में पहली बार दो सुपर ओवर तक पहुंचा। इस रोमांचक मुकाबले में अंत में किंग्स इलेवन पंजाब की टीम को जीत मिली, जिसके मुंबई इंडियंस का खेमा जरूर मायसू होगा। लेकिन मुंबई इंडियंस के लिए इस मैच के बाद एक और बड़ी मुश्किल खड़ी हो सकती है। दरअसल टीम के कप्तान रोहित शर्मा की तबीयत ठीक नहीं है। मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए खुद केरून पोलार्ड ने इस बाबत जानकारी दी है।

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पोलार्ड ने कहा कि मुझे बताया गया है कि रोहित शर्मा थोड़े अस्वस्थ हैं, लेकिन हमारे पास चार दिन का ब्रेक है, यह समय हमारे लिए पर्याप्त है। मैच के बार में पोलार्ड ने कहा कि 11-12वें ओवर में हमे समझ आ गया था कि हमारी टीम 170 के स्कोर तक पहुंचेगी। मुझे पता है कि बहुत से लोगों ने इस मैच को देखा, पंजाब की टीम ने बेहतर खेल दिखाया, वो दो अंक के हकदार थे। केएल राहुल ने शानदार बल्लेबाजी की, हमे यह मैच जीतना चाहिए था, लेकिन ऐसा हुआ नहीं।

बता दें कि किंग्स इलेवन पंजाब और मुंबई इंडियंस के बीच खेले गए मैच में मुंबई की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 176 रन बनाए। मुंबई की ओर से क्विंटन डी कॉक ने शानदार 53 रनों की पारी खेली, जबकि आखिर में पोलार्ड और कूल्टर नाइल ने तेजी पारी खेल टीम के स्कोर को 176 तक पहुंचाया। वहीं 176 रन का पीछा करने उतरी पंजाब की टीम की ओर से कप्तान केएल राहुल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 77 रन बनाए। दोनों ही टीमों ने इस मैच में 176 रन बनाए जिसके बाद मैच सुपर ओवर में गया। पहले सुपर ओवर में भी दोनों टीमों ने 5 रन बनाए, जिसके बाद दूसरे सुपर ओवर में पंजाब की टीम ने जीत दर्ज की।