रोहित ने माना, पहले दो मैच में मेन्टली फ्रेश नहीं थी टीम
स्पोर्ट्स डेस्क
अफ़ग़ानिस्तान पर राहत भरी जीत के बाद रोहित ने माना कि पहले दो मैचों में टीम मेंटली तौर पर फ्रेश नहीं हैं. रोहित ने कहा कि उन मैचों में भारतीय टीम शुरू में जल्द फैसले नहीं ले सकी और ये काफी अहम चीज है। उन्होंने कहा कि टीम अभी भी वैसी ही जिस पर दुनिया भरोसा करती है। रोहित ने यहां दिमागी तौर पर तरोताजा होने पर भी जोर दिया। उनका कहना है कि जब आप इतने बड़े टूर्नामेंट में खेलने के लिए आते हो तो आपको मेंटली फ्रेश होना चाहिए। रोहित मानते हैं कि भारत टूर्नामेंट की शुरुआत में ऐसा नहीं कर सका जिसके चलते कुछ नाजुक फैसले नहीं लिए जा सके।
रोहित मैच के बाद दार्शनिक अंदाज में कहते हैं, जितना क्रिकेट हम खेल रहे हैं और यह जिंदगी की तरह है जहां पर उतार-चढ़ाव रहते हैं। जब भी हम मैदान पर उतरते हैं, हमको तब-तब सही फैसले लेने होंगे। इसके लिए, हमको दिमागी तौर पर तरोताजा होने की जरूरत है। कई बार फैसले सही से नहीं लिए जाते। ये तब होता है जब आप बहुत सारा क्रिकेट खेलते हो। ये भी जरूरी है कि आप कुछ मैचों से दूर रहें और अपने दिमाग को ताजा होने के लिए कुछ समय दें।
भारत को 66 रनों से मिली जीत का मतलब है कि उनका नेट रन रेट भी काफी सुधरा है और एशियाई दिग्गज अभी भी सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदें अभी पाल सकते हैं। हालांकि रास्ता मुश्किल है लेकिन बड़ी प्रतियोगिताएं बड़े धमाकों के लिए मशहूर रही हैं। भारत अंतिम चार में गया तो बाकी टीमों को दिक्कत होनी तय है। लेकिन इन सब बातो के लिए अभी थोड़ा वक्त है।