किसानों के मुद्दे NDA से अलग हुआ सहयोगी दल RLP
जयपुरः केंद्र सरकार को एक और झटका लगा है। केंद्र के कृषि कानूनों के खिलाफ अकाली दल के बाद आरएलपी संयोजक और नागौर से सांसद हनुमान बेनीवाल ने राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (NDA) छोड़ने का फैसला किया।
दे सकते हैं लोकसभा की सदस्यता से भी इस्तीफा
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी प्रमुख हनुमान बेनीवाल ने कहा कि हमारा विरोध यही है कि तीनों कृषि कानूनों को वापिस लिया जाए। मैंने लोकसभा की तीनों कमेटियों से इस्तीफा दे दिया है। आवश्यकता पड़ी तो लोकसभा की सदस्यता से भी इस्तीफा दे दूंगा।
संसद की समितियों से दे चुके हैं इस्तीफ़ा
किसान आंदोलन के समर्थन और बिल से खफा होकर हनुमान बेनीवाल ने छोड़ने का फैसला किया। इससे पहले किसान आंदोलन के समर्थन में व लोकहित के मुद्दों को लेकर संसद की तीन समितियों के सदस्य पद से त्याग पत्र देने की घोषणा की थी।
राजग के साथ ‘फेविकोल’ से चिपका नहीं
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) के संयोजक एवं नागौर से सांसद हनुमान बेनीवाल ने शनिवार को नए केंद्रीय कृषि कानूनों के विरोध में भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) से अलग होने की घोषणा की। अलवर जिले के शाहजहांपुर में किसान रैली को संबोधित करते हुए बेनीवाल ने कहा, ” मैं राजग के साथ ‘फेविकोल’ से नहीं चिपका हुआ हूं। आज, मैं खुद को राजग से अलग करता हूं।”