RLD यूपी चीफ का इस्तीफा, टिकटों के बेचने का आरोप
टीम इंस्टेंटखबर
आरएलडी के प्रदेश अध्यक्ष मसूद अहमद ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने दोनों जयंत चौधरी और सपा प्रमुख अखिलेश यादव के नाम पर एक खुली चिट्ठी लिखी है. उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव से पहले टिकटों को बेचा गया, साथ ही कहा कि सपा द्वारा रालोद, महान दल, आजाद समाज पार्टी का अपमान किया गया.
इस सब के अलावा मसूद अहमद की माने तो जब-जब दलित या फिर मुस्लिम समाज से जुड़ा कोई भी अहम मुद्दा आया तो उन पर अखिलेश यादव और जयंत चौधरी ने चुप्पी साध ली जिसका सियासी नुकसान सभी पार्टियों को चुनाव के दौरान उठाना पड़ा.
चिट्ठी में इस बात पर भी जोर दिया गया है कि सिर्फ चुनाव के दौरान प्रचार के लिए बाहर आने से कुछ नहीं होने वाला है. जनता के बीच रहना जरूरी है. मुलायम सिंह यादव का जिक्र कर बताया गया है कि उनकी असल कुंजी वो जनता थी जिसके बीच वे रहते थे.
मसूद अहमद ने इस बात पर भी जोर दिया है कि चुनाव प्रचार के दौरान अखिलेश यादव ने इमरान मसूद का अपमान किया था. इस वजह से उनकी छवि मुस्लिम समाज के बीच धूमिल हो गई थी. उनकी माने तो कब तक मुस्लिम समाज मजबूरी में इन पार्टियों को वोट देता रहेगा. अब इस समाज के बीच जाना जरूरी हो गया है.