रालोद ने की फिल्म आदिपुरुष को प्रतिबंधित करने की मांग
लखनऊ:
फिल्म आदिपुरुष को लेकर पूरे देश में बवाल मचा हुए है. हिंदू संगठन को लोग इस फिल्म का विरोध कर रहे हैं. वहीं राजनीतिक पार्टियां भी फिल्म को लेकर काफी मुखर विरोध में सामने आ गयी हैं. उत्तर प्रदेश पश्चिमी ज़िलों में अपना दबदबा रखने वाली राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष व्यापार प्रकोष्ठ रोहित अग्रवाल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को फिल्म आदि पुरुष को यूपी में बैन करने की मांग को लेकर पत्र लिखा है.
पत्र लिखकर उन्होंने कहा कि फिल्म निर्माताओं ने इस फिल्म को रामायण पर आधारित बताया है, लेकिन इसका कोई भी किरदार हमारे धर्म ग्रंथों की मर्यादाओं के अनुसार नहीं है. पत्र में आरएलडी नेता रोहित अग्रवाल ने लिखा है कि फिल्में समाज का दर्पण होती हैं, इस तरह की फिल्में जो हमारे धर्म ग्रंथों की कहानी को बिल्कुल गलत और अमर्यादित तरीके से दर्शाती हैं, इनसे आने वाली पीढ़ी हमारी धर्म और संस्कृति के बारे में बिल्कुल गलत धारणा बनाएगी.
उन्होंने लिखा फिल्म आदिपुरुष मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के चरित्र को धूमिल करने और हमारी संस्कृति को मिटाने का एक गहरा षड्यंत्र है. इसलिए फिल्म को यूपी में बैन किया जाए.