एक ही स्कूल के रिया और अनुराग बने यूपी बोर्ड परीक्षाओं के टॉपर
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद बोर्ड ने 10वीं और 12वीं क्लास के स्टूडेंट्स का रिजल्ट 2020 जारी कर दिया है. यूपी बोर्ड के 10वीं में 83.31 फीसदी और 12वीं में 74.63 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं। 10वीं की टॉपर रिया जैन और 12वीं के टॉपर अनुराग मलिक एक ही स्कूल से हैं। इस वर्ष 10वीं और 12वीं दोनों का रिजल्ट पिछले साल से अच्छा रहा है। इस साल 12वीं क्लास में बागपत के अनुराग मलिक ने टॉप किया है. इनको 97 फीसदी अंक मिले हैं.
दूसरे नंबर प्रांजल सिंह रहे हैं जिनको 96 फीसदी अंक मिले हैं. ये प्रयागराज के रहने वाले हैं. तीसरे स्थान पर उतकर्श शुक्ला ने 94.80 फीसदी अंकों से अपनी जगह बनाई है.
इस साल 12वीं क्लास की परीक्षा में 23,85,505 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. पिछले साल के मुकाबले इस साल का रिजल्ट बेहतर आया है. इस साल 12वीं क्लास में 74.63 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं, जबकि पिछले साल 70.06 स्टूडेंट्स को 12वीं बोर्ड की परीक्षा में सफलता मिली थी.