ऋषभ पंत को मिला दूसरा जीवन, सड़क हादसे में जल गयी कार
भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी ऋषभ पंत की कार हादसे का शिकार हो गई है। बताया जा रहा है कि यह हादसा उस समय हुआ जब पंत दिल्ली से अपने घर रुड़की लौट रहे थे। रुड़की के नारसन बॉर्डर पर हम्मदपुर झाल के पास मोड़ पर उनकी कार हादसे का शिकार हो गई। ऋषभ पंत को गंभीर चोटें आई हैं। फिलहाल उन्हें देहरादून के मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों का कहना है कि पंत की हालत अब ठीक है।
उधर, हादसे का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे उनकी गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई और आग के गोले में तब्दील हो गई। फिलहाल ऋषभ पंत को पहले स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जिसके बाद उन्हें देहरादून रेफर किया गया था। ऋषभ पंत को जल्द ही दिल्ली भी लाया जा सकता है।उनके सिर, पीठ में गंभीर चोटें आई हैं और गाड़ी पूरी तरह जलकर खाक हो गई है। बीसीसीआई द्वारा भी ऋषभ पंत के ईलाज पर नज़र रखी जा रही है।
कार दुर्घटना को लेकर बीसीसीआई ने बयान जारी किया है। बोर्ड ने अपने बयान में बताया कि है कि कार हादसे में पंत को कितनी चोटें आई हैं। बोर्ड ने बताया कि ऋषभ के माथे पर दो कट लगे हैं, दाहिने घुटने में लिगामेंट फट गया है। पंत की दाहिनी कलाई, टखने, पैर के अंगूठे में भी चोट लगी है। इसके अलावा पीठ पर भी चोट लगी है। उनकी हालत स्थिर बनी हुई है। अब उन्हें देहरादून के मैक्स अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया है।
बीसीसीआई ने अपने बयान में आगे कहा, “ऋषभ पंत को कितनी चोटें आई हैं, पता लगाने के लिए एमआरआई स्कैन कराया जाएगा और आगे के उपचार की तैयारी की जाएगी। हम ऋषभ के परिवार के साथ लगातार संपर्क में हैं। हमारी मेडिकल टीम वर्तमान में ऋषभ का इलाज कर रहे डॉक्टरों के संपर्क में है।”