ICC की टेस्ट टीम में ऋषभ पंत को मिली जगह
स्पोर्ट्स डेस्क
ऋषभ पंत भले ही इस समय सड़क हादसे की वजह से खेल मैदान से दूर हों लेकिन आईसीसी की साल 2022 की बेस्ट टेस्ट टीम में भारत का नेतृत्व करने वाले वो इकलौते भारतीय हैं.
आईसीसी ने मंगलवार को साल 2022 में बल्ले, गेंद के अलावा ऑल राउंड प्रदर्शन करने वाले बेस्ट 11 खिलाड़ियों को चुना. टीम की कमान बेन स्टोक्स को सौंपी गई है. पंत ने पिछले साल टेस्ट क्रिकेट में कमाल का प्रदर्शन किया था. उन्होंने 12 पारियों में 61.81 की औसत और 90.90 की स्ट्राइक रेट से 680 रन बनाए थे. इस दौरान पंत ने साल 2022 में 2 शतक और 4 अर्धशतक जड़े थे. पिछले साल उन्होंने क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में 21 छक्के जड़े थे. यही नहीं उन्होंने 6 स्टंप किए और 23 कैच लपके.
हर कोई पंत को फिर से मैदान पर देखने का इंतजार कर रहा है. पिछला साल खत्म होने से 2 दिन पहले घर जाते समय हाईवे पर उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया था. वो इस एक्सीडेंट में बाल-बाल बच गए. उनकी कार तो पूरी तरह से जल गई थी. पंत अपनी कार से निकलने में सफल रहे थे. हालांकि उन्हें काफी चोटें लगी थी. वो इन चोटों से उबर रहे हैं. बीते दिनों उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके अपना हेल्थ अपडेट दिया था.
भारत के अलावा आईसीसी की बेस्ट टेस्ट टीम में पाकिस्तान का भी एक ही खिलाड़ी शामिल है. बाबर आजम इस टीम में जगह बनाने में सफल रहे. पाकिस्तानी कप्तान ने पिछले साल 9 मैचों में 69. 94 की औसत से 1184 रन जड़े थे, जिसमें 4 शतक शामिल है.