ऋषभ पंत बने आईसीसी के “प्लेयर ऑफ द मंथ”
नई दिल्ली। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल की ओर से खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने के लिये इस महीने से शुरू किये गये ‘प्लेयर ऑफ द मंथ’ अवॉर्ड के पहले विजेता का नाम घोषित कर दिया गया है। आईसीसी ने सोमवार को इसका ऐलान करते हुए भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को अपने इनॉग्रल प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड से सम्मानित किया है। आईसीसी ने इसी साल से इस अवॉर्ड की शुरुआत की है जिसमें दुनिया भर में खेल रहे क्रिकेटर्स का मनोबल बढ़ाने के लिये हर महीने शानदार प्रदर्शन के लिये महीने का बेस्ट क्रिकेटर चुना जाता है और उसे सम्मानित किया जाता है।
आईसीसी ने इस अवॉर्ड का ऐलान अपने ट्विटर हैंडल पर दिया और ऋषभ पंत को इसके लिये बधाई दी है। उल्लेखनीय है कि ऋषभ पंत को यह सम्मान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जनवरी में समाप्त हुए टेस्ट सीरीज के दौरान उनके शानदार प्रदर्शन के लिये दिया गया है। ऋषभ पंत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में पहले सिडनी के मैदान पर 97 रनों की पारी खेलकर मैच को ड्रॉ कराया था जबकि गाबा के मैदान पर नाबाद 89 रनों की पारी खेलकर भारत को लगातार दूसरी बार ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर टेस्ट सीरीज जिताने का काम किया था।
ऋषभ पंत ने इस पुरस्कार को हासिल करने पर खुशी जताते हुए कहा कि किसी भी प्लेयर के लिये टीम को जीत दिलाने में अपना योगदान ही बड़ा पुरस्कार है लेकिन जब आईसीसी की ओर से इस तरह के पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है तो वो खिलाड़ियों को और अच्छा करने के लिये प्रदर्शन करती है।
उन्होंने कहा, ‘मैं इस पुरस्कार को भारतीय टीम के हर उस सदस्य को समर्पित करना चाहता हूं जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत में योगदान दिया। मैं इसके लिये उन सभी फैन्स को भी थैंक्यू कहना चाहूंगा जिन्होंने मेरे लिये वोट किया।’