रिया को नहीं मिली राहत, ज़मानत याचिका ख़ारिज
नई दिल्ली: सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले से जुड़े ड्रग्स केस में रिया चक्रवर्ती की जमानत याचिका कोर्ट ने ख़ारिज कर दी है| गुरुवार को मुंबई की विशेष कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया था।
ड्रग चैट मामले में रिया चक्रवर्ती व उनके भाई समेत अन्य की आरोपियों की जमानत याचिका पर फैसला सुनाते हुए कोर्ट ने सभी की जमानत याचिका को खारिज कर दिया है। रिया चक्रवर्ती को अब भायखला जेल में ही रहना होगा। कयास लगाया जा रहा है कि रिया के वकील अब जमानत के लिए हाई कोर्ट जा सकते हैं।
ड्रग्स मामले में एनसीबी ने जिन भी लोगों की गिरफ्तारी की है उनमें रिया चक्रवर्ती, शौविक चक्रवर्ती, दीपेश सावंत, सैमुअल मिरांडा, जैद विलात्रा, अब्दुल बासित के नाम शामिल हैं। रिया पर ड्रग्स मुहैया करवाने, ड्रग्स के लिए पैसे देने, सुशांत के साथ पेडलर्स संग सीधे संबंध रखने, शौविक, सैमुअल, दीपेश को ड्रग्स के लिए इंस्ट्रक्शंस देने के आरोप हैं।