सीएम बनते ही रेवंत रेड्डी का महिलाओं को पहला तोहफा, TSRTC बसों में मुफ्त यात्रा का एलान
हैदराबाद:
तेलंगाना में विधानसभा चुनाव जीतने के बाद मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी की अगुवाई वाली कांग्रेस सरकार ने महिलाओं को बड़ा तोहफा देने का एलान किया है। शनिवार से महिलाएं राज्य के स्वामित्व वाली टीएसआरटीसी की बसों में मुफ्त यात्रा कर सकेंगी। बता दें कि राज्य में महिलाओं की जनसंख्या डेढ़ करोड़ से ज्यादा है।
रेड्डी ने मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के एक दिन बाद शुक्रवार को महालक्ष्मी योजना के तहत इस सुविधा को लागू करने का आदेश जारी किया। बता दें कि कांग्रेस ने चुनाव के दौरान महिला सशक्तिकरण के लिए जीतने पर ऐसा करने का वादा किया था।
ये भी पढ़ें: तेलंगाना की नई सरकार में मिलिए रेवंत रड्डी समेत इन 11 मंत्रियों से, किसी के पास प्रशासनिक अनुभव है तो किसी के पास…
फैसले के अनुसार नौ दिसंबर यानी शनिवार से सभी आयु वर्ग की महिलाओं और ट्रांसजेंडर्स जो तेलंगाना के रहने वाले हैं, तेलंगाना स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन की बसों में मुफ्त सफर करने की सुविधा मिलेगी। यह सुविधा राज्य के अंदर यात्रा पर मिलेगी।
टीएसआरटीसी के मैनेजिंग डायरेक्टर वीसी सज्जनार ने एलान किया कि महिलाएं, लड़कियां और ट्रांसजेंडर पल्ले वेलुगु, एक्सप्रेस, सिटी ऑर्डिनेरी और सिटी मेट्रो बसों में मुफ्त यात्रा कर पाएंगी। उन्हें इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए केवल आधार कार्ड, वोटर कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड या पासपोर्ट जैसा कोई पहचान पत्र दिखाना पड़ेगा। इस पर किसी तरह का कोई प्रतिबंध नहीं होगा।