सितंबर में खुदरा महंगाई दर बढ़कर हुई 7.34%
नई दिल्ली: खुदरा महंगाई (Retail Inflation) सितंबर माह में एक बार फिर बढ़ी और 7.34 फीसदी के स्तर पर जा पहुंची है. खाने के सामान की महंगाई दर कुछ कम होने से अगस्त 2020 में खुदरा महंगाई में थोड़ी राहत मिली थी और यह जुलाई के 6.73 फीसदी के स्तर से कम होकर 6.69 फीसदी दर्ज की गई थी.
दूसरी ओर अगस्त माह में औद्योगिक उत्पादन के मोर्चे पर झटका लगा है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले माह औद्योगिक उत्पादन 8 फीसदी गिर गया.