स्विटजरलैंड में जारी रहेगी हिजाब से चेहरा ढकने पर पाबन्दी
बर्लिन: स्विटजरलैंड में हिजाब या बुर्के से चेहरा ढंकने पर पाबंदी लगाने के प्रस्ताव को रविवार को कुछ छूटों के साथ मंजूरी दे दी। इस मतदान के बाद प्रस्ताव मंज़ूर होने के बाद रेस्त्रां, खेल के मैदानों, सार्वजनिक परिवहन साधनों या सड़कों पर चलते समय चेहरा ढंकने पर पाबंदी लग जाएगी। हालांकि, धार्मिक स्थलों पर जाते समय चेहरा ढंकने और स्वास्थ्य कारणों, जैसे कि कोविड-19 से बचाव के दौरान मास्क पहनने की छूट रहेगी।
जनमत से हुआ फैसला
जानकारी के मुताबिक स्विट्जरलैंड में लोगों ने सार्वजनिक तौर पर चेहरा ढंकने पर प्रतिबंध का समर्थन किया है। इसमें मुस्लिम महिलाओं द्वारा पहने जाने वाला बुर्का या नकाब भी शामिल है। सार्वजनिक तौर पर चेहरा ढंकने पर प्रतिबंध को लेकर स्विट्जरलैंड में रविवार को जनमत संग्रह कराया गया जिसमें लोगों ने सार्वजनिक तौर पर चेहरा ढंकने को प्रतिबंधित करने के पक्ष में वोट किया।
52 फीसदी लोगों ने किया प्रतिबन्ध का समर्थन
स्विट्जरलैंड में करीब 52 फीसदी लोगों ने जहां प्रतिबंध लगाने के पक्ष में वोट किया वहीं 48 फीसदी ने प्रतिबंध ना लगाने के लिए मतदान किया। दक्षिण पंथी स्विस पीपल्स पार्टी ने रविवार को हुए मतदान के दौरान “अतिवाद बंद करो” जैसे नारे भी लगाए। वहीं एक प्रमुख स्विस इस्लामिक समूह ने कहा कि मुसलमानों के लिए यह एक ‘काला दिन’ था।