राज्यसभा चुनाव से पहले गुजरात के दो कांग्रेसी विधायकों का इस्तीफ़ा
अहमदाबाद:गुजरात में राज्यसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी के दो विधायकों ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। गुजरात में राज्यसभा की 4 सीटों के लिए 19 जून को चुनाव होना है। ऐसे में एक बार फिर गुजरात में राज्य सभा सीटों का चुनाव रोचक हो गया है।
सूत्रों के हवाले से खबर है कि करजन सीट से विधायक अक्षय पटेल ने इस्तीफा दे दिया है। उसके अलावा कपराडा के विधायक जीतू चौधरी भी लंबे समय से पार्टी के संपर्क में नहीं थे। तो पार्टी ये मानकर चल रही है कि उन्होंने भी इस्तीफा दे दिया है।
सूत्रों के हवाले से लिखा गया है कि कांग्रेस पार्टी को लग रहा है कि उनका एक तीसरा विधायक भी पार्टी से इस्तीफा दे सकता है। एक वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने इंडियन एक्सप्रेस के साथ बात करते हुए कहा, दो लोगों के इस्तीफे की मैं पुष्टि कर सकता हूं। तीसरे के बारे में हम पुष्टि करने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसा होने की आशा थी। ये गुजरात है और यदि बीजेपी अन्य राज्यों में ऐसा कर सकती है तो ये तो उनका होम ग्राउंड है।