ATM कार्ड का पिन नंबर ऑफलाइन और ऑनलाइन आसानी से करें रीसेट
डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्डआज हम सभी की जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन चुका है. डिजिटल होते युग में इसकी महत्ता और बढ़ गई है. इसकी महत्ता देखते हुए इसका अंदाजा लगाया जा सकता है कि जब इन कार्ड से जुड़े पासवर्ड हम भूल जाएं तो कितनी समस्या हो सकती है. पासवर्ड भूल जाने पर परेशान होने की जरूरत नहीं है और इसे आप आसानी से रीसेट कर सकते हैं.
डेबिट कार्ड का पिन रीसेट करने का तरीका
मूल रूप से अपने बचत खाते के डेबिट कार्ड का पिन फिर से बनाने दो विकल्प हैं. एक ऑफलाइन और दूसरा ऑनलाइन तरीका. पहले हम ऑफलाइन तरीके की बात करते हैं. ऑफलाइन तरीके से एटीएम कार्ड का पिन दो चरण में बनेगा. पहले चरण में अस्थाई पिन बनेगा और दूसरे चरण में स्थाई पिन.
अस्थाई पिन बनाने के तरीके
एसएमएस के जरिए
बैंक खाते से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से ‘PINकार्ड नंबर के अंतिम 4 डिजिटबैंक खाते के अंतिम चार अंक’ लिखकर 567676 पर एसएमएस करें. यह संदेश चार्जेबल होगा, इसलिए यह संदेश अनलिमिटेड प्लान के साथ भेजा नहीं जा सकता.
आपके मोबाइल पर एक चार डिजिट का पिन आएगा. यही अस्थाई पिन है जो दो दिनों तक के लिए ही वैध रहता है.
कॉलिंग के जरिए
एसबीआई के कस्टमर केयर नंबर 1800112211 और 18004253800 पर कॉल करके बताए गए ऑप्शंस को फॉलो करें.
सबसे पहले अपनी भाषा चुनें.
इसके बाद एटीएम कार्ड सर्विसेज का विकल्प चुनें.
इसके बाद एटीएम पिन जेनेरेशन का विकल्प चुनें.
अपना एसबीआई डेबिट कार्ड नंबर भरकर कंफर्म करें और बताए गए विकल्प का चयन करें.
इसके बाद बैंक खाता नंबर मांगा जाएगा. इसे भरकर 1 प्रेस करें.
आपके मोबाइल नंबर पर एक नंबर आएगा जो अस्थाई पिन है.
एटीएम मशीन के जरिए
नजदीकी एटीएम मशीन पर एटीएम कार्ड स्वाइप करें.
पिन जेनेरेशन पर क्लिप करें.
11 अंकों का खाता संख्या डालकर कंफर्म करें.
इसके बाद मोबाइल नंबर डालकर कंफर्म करें.
आपके मोबाइल पर चार अंकों का ओटीपी आएगा जो अस्थाई पिन है.
स्थाई पिन नंबर बनाने के तरीके
अस्थाई पिन बनने के बाद आपको स्थाई पिन जेनेरेट करना है. इसके लिए अपने एटीएम कार्ड को स्वाइप करें.
बैंकिंग पर क्लिक करें.
लैंगुएज में जाएं.
इसके बाद अस्थाई पिन डालकर एंटर करें.
फिर चेंज पिन का विकल्प चुनें.
अपना मनचाहा पिन डालें. यही आपके डेबिट कार्ड का स्थाई पिन है.
ऑनलाइन पिन बनाने के तरीके
आप चाहें तो घर बैठे ही एटीएम पिन तैयार कर सकते हैं. हालांकि इसके लिए आपके पास नेट बैंकिंग होना आवश्यक है.
www.onlinesbi.com पर जाकर अपने खाते में लॉग इन करें.
e-Services पर क्लिक करें.
ATM Card Services पर क्लिक करें.
ATM Pin Generation पर क्लिक करें.
दो विकल्प आएंगे, ओटीपी के जरिए या प्रोफाइल के जरिए. इसमें ओटीपी के जरिए आगे बढ़ने का विकल्प चुनें.
आपके मोबाइल पर ओटीपी आएगा. वह ओटीपी भरें.
इसके बाद खाता चुनने का विकल्प आएगा. जिस खाते के एटीएम कार्ड का पिन आप बनाना चाहते हैं, उसे चुनें.
एटीएम कार्ड चुनने का विकल्प आएगा.
दो डिजिट आप तैयार करते हैं और दो डिजिट आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर आएगा. यही आपके एटीएम कार्ड का पिन है.
क्रेडिट कार्ड का पिन कैसे पाएं दोबारा
अगर आपके क्रेडिट कार्ड का पिन कोड भूल गया है तो इसे आप घर बैठे ही दोबारा बना सकते हैं.
www.sbicard.com पर लॉग इन करें.
लॉग इन के नीचे ‘Forgot User ID or Password’ पर क्लिक करें.
अपना कार्ड नंबर, सीवीवी नंबर (कार्ड के पीछे लिखा होता है), जन्म तिथि भरकर Proceed पर क्लिक करें.
इसके बाद ओटीपी जेनेरेट करने का विकल्प आएगा.
रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजे गए ओटीपी को वैलिडेट करें और फिर अपना पासवर्ड रीसेट कर लें.