भगोड़े बाबा ने बनाई रिजर्व बैंक शुरू करने की योजना, नाम होगा रिजर्व बैंक ऑफ कैलासा
भगोड़ा बाबा नित्यानंद अब अपने केंद्रीय बैंक को शुरू करने की योजना पर काम कर रहा है. इस बैंक का नाम रिजर्व बैंक ऑफ कैलासा होगा, जो बाबा के अपने घोषित देश कैलासा में होगा. वहीं, भारत सरकार की एजेंसियां बाबा की तलाश कर रही हैं. ऑनलाइन आई एक वीडियो में रेप के दोषी बाबा नित्यानंद ने एलान किया कि वह आधिकारिक तौर पर 22 अगस्त को गणेश चतुर्थी के अवसर पर अपने रिजर्व बैंक ऑफ कैलासा की करेंसी को लॉन्च करेगा.
नित्यानंद ने कहा कि एक देश के साथ इसे लेकर मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग (MoU) पर भी हस्ताक्षर किए गए हैं. नित्यानंद ने अपनी वायरल वीडियो में कहा कि उनके केंद्रीय बैंक का सभी कामकाज वैध है और उनके रिजर्व बैंक ऑफ कैलासा की आर्थिक नीति को तैयार कर लिया गया है. वीडियो में उसने कहा कि गणपति की कृपा से वे जल्द ही रिजर्व बैंक ऑफ कैलासा से जुड़ी सभी जानकारी का खुलासा करेंगे.
नित्यानंद ने वीडियो में कहा है कि पूरी अर्थव्यवस्था और आर्थिक नीति, जो 300 पेज का दस्तावेज है, वह पूरी तरह डिजाइन और करेंसी, आर्थिक रणनीति के साथ तैयार है और वे कैसे आंतरिक मुद्रा का इस्तेमाल और बाहरी वर्ल्ड करेंसी एक्सचेंज करेंगे, सब कुछ वैध रूप से होगा. उन्होंने कहा कि जो देश उनके रिजर्व बैंक की मेजबानी कर रहा है, उसके साथ MoU पर हस्ताक्षर किए गए हैं और सब कुछ कानूनी तौर पर होगा.