अफ़ग़ानिस्तान के विदेशी मुद्रा भण्डार पर लगे प्रतिबंधों को हटाया जाय: चीन
टीम इंस्टेंटख़बर
चीन के विदेशमंत्री ने कहा है कि अफ़ग़ानिस्तान पर लगाए गए एकपक्षीय प्रतिबंधों को तत्काल हटाया जाए। रोएटर्ज़ की खबर के अनुसार चीन के विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि अफ़ग़ानिस्तान पर लगे आर्थिक प्रतिबंध हटाए जाएं।
विंग यी का कहना है कि अफ़ग़ानिस्तान का विदेशी मुद्रा भण्डार, अफ़ग़ानी राष्ट्र के लिए हैं। उन्होंने कहा कि इनको अफ़ग़ानी जनता के पास होना चाहिए जिसे वे अपनी आवश्यकता के अनुसार प्रयोग कर सकें। चीनी विदेशमंत्री का कहना है कि विदेश में मौजूद अफ़ग़ानिस्तान की संपत्ति को इस देश पर दबाव डालने के उद्देश्य से राजनैतिक हथकण्डे के रूप में प्रयोग न किया जाए।
ऐसे में कि जब दुनिया के अधिकांश देश, इंतेज़ार करो और देखो की नीति अपनाए हुए हैं, चीन का कहना है कि वह तालेबान के साथ सहयोग पर आधारित मैत्रीपूर्ण संबन्ध को मज़बूत करने के लिए तैयार है।
इससे पहले चीन के विदेशमंत्रालय की एक प्रवक्ता ने कहा था कि तालेबान, चीन के साथ मैत्रीपूर्ण संबन्ध स्थापित करने के इच्छुक रहे हैं। उनका कहना था कि हम इसका स्वागत करते हैं।
याद रहे कि आरंभ में तालेबान के प्रवक्ता सुहैल शाहीन कह चुके हैं कि चीन बहुत बड़ी अर्थव्यवस्था वाला एक बड़ा देश है। उन्होंने कहा कि मेरे हिसाब से अफ़ग़ानिस्तान के पुनर्निमार्ण में वह प्रभावी भूमिका निभा सकता है।