एक अगस्त साझा मंच के सम्मेलन की तैयारियां जोरों पर मजदूरों से जनसंपर्क कर बाटे पर्चे

लखनऊ:
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा गरीबों को आवास देने, गरीबों के आवास के लिए मुफ्त जमीन देने और शहरों में बन रही टाउनशिप में गरीब आवास बनाने की लगातार की जा रही घोषणाओं के संदर्भ में असंगठित मजदूरों के साझा मंच ने ईश्रम में पंजीकृत सभी मजदूरों को आवास देने की मांग उठाई है। एक अगस्त को साझा मंच द्वारा डीएलसी ऑफिस लखनऊ में आयोजित सम्मेलन की तैयारी के क्रम में उदयगंज, नरही लेबर अड्डा पपर आज जदूरों से संपर्क संवाद किया गया और उनके बीच में पर्चा वितरण किया गया। संवाद में लखनऊ, बहराइच, बाराबंकी, गोंडा, सीतापुर, फैजाबाद और मोहनलालगंज मजदूरों ने बताया कि आवास की बड़ी समस्या है 4500 रूपये तक बिजली और मकान का किराया हर महीने देना पड़ता है। जबकि उनकी आमदनी 10000 रुपये महीने से भी कम है। उन्होंने बताया कि महीने में 10 से 15 दिन ही काम मिल रहा है और ऐसी स्थिति में परिवार को चला पाना बेहद मुश्किल हो गया है। वर्कर्स फ्रंट के अध्यक्ष दिनकर कपूर ने मजदूरों से कहा कि ई श्रम पोर्टल पर पंजीकृत हर मजदूर के आवास के लिए हमारा संघर्ष जारी है और 1 अगस्त को सम्मेलन और 9- 10 अगस्त को इसी सवाल पर महापड़ाव भी हो रहा है। मजदूरों ने इसमें शामिल होने की सहमति दी। मजदूरों ने यह भी बताया कि उन्हें इलाज की भी बहुत दिक्कत हो रही है और वह आयुष्मान कार्ड बनवाना चाहते हैं। उनकी बेटी की शादी के लिए अनुदान मिले और उनका बीमा हो, बच्चों की पढ़ाई का सरकार इंतजाम करें यह उनकी इच्छा है। इस दिशा में साझा मंच द्वारा चलाए जा रहे आंदोलन का समर्थन मजदूरों ने किया। संवाद में बहराइच के मजदूर विजय कुमार, गोंडा के मुन्नीलाल, सुरेश कुमार, राजधानी यादव, केशव मिश्रा आदि ने अपनी बात रखी।