भारत में लॉन्च हुआ Redmi 9i, कीमत 8,299 रुपये
Redmi 9i मंगलवार को भारत में लॉन्च हो गया है. यह Xiaomi की Redmi 9 सीरीज का लेटेस्ट फोन है. Redmi 9i एंट्री लेवल स्मार्टफोन है. इसके मेन फीचर्स में नॉच्ड डिस्प्ले, बड़ी बैटरी, सिंगल रियर कैमरा और ऑक्टा कोर मीडिया टेक प्रोसेसर मौजूद है. Redmi 9i दो रैम और स्टोरेज ऑप्शन और तीन अलग कलर में आता है.
Redmi 9i की कीमत 8,299 रुपये इसके 4GB रैम और 64GB स्टोरेज ऑप्शन और 9,299 रुपये 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए है. यह फोन मिडनाइट ब्लैक, सी ब्लू और नेचर ग्रीन कलर ऑप्शन में आता है. Redmi 9i की सेल 18 सितंबर को दोपहर 12 बजे फ्लिपकार्ट, Mi.com और Mi होम स्टोर्स के जरिए शुरू होगी. फोन को Xiaomi के पार्टनर ऑफलाइन रिटेलर्स के जरिए भी ऑफर किया जाएगा.
Redmi 9i में बैक पर 13 मेगापिक्सल का सिंगल कैमरा f/2.2 अपर्चर के साथ मौजूद है. फोन के फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.
यह डुअल सिम (नैनो) फोन है जिसमें एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेस्ड MIUI 12 मौजूद है. फोन में 6.53 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले 720×1,600 पिक्सल, 19.5:9 अस्पेक्ट रेश्यो के साथ दिया गया है. फोन में ऑक्टा-कोर मीडिया टेक हेलियो G25 SoC प्रोसेसर मौजूद है. फोन में 4GB की रैम के साथ 64GB और 128GB का स्टोरेज ऑप्शन है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 512GB तक बढ़ाया जा सकता है.
कनेक्टिविटी के लिए फोन में VoWiFi, 4G, VoLTE, ब्लूटूथ 5.0, GPS/ A-GPS और एक माइक्रो यूएसबी पोर्ट मौजूद है. सेंसर में gyro sensor, proximity sensor, ambient light sensor और e-compass दिया गया है.
Redmi 9i में 5,000mAh की बैटरी है जो 10W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. यह फोन 164.9×77.07x9mm और 194 ग्राम वजन के साथ आता है.