Rebuke: शाहीन आफरीदी की पूर्व क्रिकेटर्स को नसीहत
कहा- जब टीम मुसीबत में हो तो साथ देना चाहिए
स्पोर्ट्स डेस्क
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने कहा है कि पूर्व क्रिकेटरों को मुसीबत के समय टीम का साथ देना चाहिए, ऐसे समय में सपोर्ट की जरूरत होती है। शाहीन शाह अफरीदी ने एडिलेड में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि हारिस रऊफ की तरह मैं अभी तेज गेंदबाजी नहीं कर रहा हूं. चोट से वापस आने में समय लगता है, पाकिस्तान टीम को इसकी जरूरत थी, इसलिए उन्होंने जल्दी वापसी की।
बांग्लादेश के खिलाफ मैच को लेकर शाहीन शाह अफरीदी ने कहा कि इस विकेट पर लम्बी हिट्स मारना इतना आसान नहीं था. तेज गेंदबाज ने यह भी कहा कि वह प्रशंसकों की दुआओं के कारण सेमीफाइनल में पहुंचे हैं।
गौरतलब है कि पाकिस्तानी टीम बांग्लादेश को हराकर टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंच गई है. इस मैच में शाहीन शाह अफरीदी को 4 खिलाड़ियों को आउट करने के लिए बेस्ट प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया। शाहीन ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच में भी तीन विकेट हासिल किये थे , इस तरह पिछले तीन मैचों में 8 विकेट हासिल कर शाहीन फिर अपनी लय की तरफ बढ़ते नज़र आ रहे हैं.