भारत में रियलमी ने लांच किया 8,999 रुपये कीमत वाला स्मार्टफोन Realme C21Y
रियलमी ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन Realme C21Y लॉन्च किया है. इस फोन के मेन फीचर्स में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 5,000mAh की बैटरी शामिल है. भारतीय बाजार में इस फोन का मुकाबला Redmi 9, Infinix Hot 10S और Nokia G20 से रहेगा.
Realme C21Y की भारतीय बाजार में कीमत 8,999 रुपये इसके 3GB रैम और 32GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए है. जबकि, फोन के 4GB रैम और 64GB स्टोरेज ऑप्शन को 9,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा. फोन ब्लैक और ब्लू कलर ऑप्शन में उपलब्ध है. फोन को फ्लिपकार्ट, रियलमी डॉट कॉम और चुनिंदा ऑफलाइन रिटेलर्स के जरिए खरीदा जा सकेगा.
Realme C21Y में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है. इसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमेरी सेंसर, 2 मेगापिक्सल का सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा शामिल है. स्मार्टफोन में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
यह डुअल सिम (नैनो) फोन है, जिसमें एंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेस्ड Realme UI मौजूद है. इसमें 6.5 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले 720×1,600 पिक्सल और 20:9 अस्पेक्ट रेश्यो के साथ दिया गया है. स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर Unisoc T610 SoC मौजूद है. इसमें 4GB की रैम और 64GB का इंटरनल स्टोरेज है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है.
कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G LTE, वाईफाई 802.11 b/g/n, ब्लूटूथ v5.0, GPS/ A-GPS, माइक्रो यूएसबी सी और 3.5mm का हेडफोन जैक दिया गया है. फोन की बैक में फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है.
Realme C21Y में 5,000mAh की बैटरी मौजूद है, जो रिवर्स वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है. यह फोन 164.5x76x9.1mm और 200 ग्राम वजन के साथ आता है.