RCB ने आईपीएल में पहली बार जीते शुरूआती तीन मुकाबले
चेन्नईः रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम बहुत ही बेहतरीन शुरुआत इस सीजन की कर चुकी है। आईपीएल के 13 साल के इतिहास में आरसीबी ने पहली बार सीजन के शुरुआती तीन मैच जीते हैं। उन्होंने इससे पहले मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद जैसी टीमों को हराया था। इस मैच के हीरो रहे ग्लेन मैक्सवेल और एबी डिविलियर्स जिन्होंने क्रमशः 78 वह 76 रनों की पारी खेली।
एबी डिविलियर्स और ग्लेन मैक्सवेल ने मिलकर जबरदस्त पारी खेली और आरसीबी के स्कोर को 204 तक पहुंचाया। दोनों ही क्रिकेटर्स ने अर्धशतकीय पारी खेली।एक तरफ जहां मैक्सवेल ने 49 गेंदों पर 78 रनों की पारी खेली, जिसमे उन्होंने 9 चौके और 3 छक्के लगाए। जबकि एबी डिविलियर्स ने 34 गेंदों पर 76 रनों की नाबाद पारी खेली। इस पारी में डिविलियर्स ने 9 चौके और 3 छक्के लगाए। इसके साथ ही डिविलियर्स और मैक्सवेल ने अपने नाम आईपीएल के इतिहास में बड़ा रिकार्ड अपने नाम दर्ज किया है और ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं।
आईपीएल के इतिहास में पहली बार एक ही पारी में नंबर 4 के बल्लेबाज (मैक्सवेल) और नंबर पांच के बल्लेबाज (एबी डिविलियर्स) ने एक ही टीम की ओर से 75 से अधिक का स्कोर बनाया है। इससे पहले किसी भी टीम के खिलाड़ी ने ऐसा कारनामा नहीं किया है जब नंबर 4 और नंबर 5 के बल्लेबाज 75 से अधिक का स्कोर बना पाते। मैच में जबरदस्त पारी खेलने वाले ग्लेन मैक्सवेल ने कहा कि जल्दी बल्लेबाजी करने के लिए जाना अच्छा अनुभव था, शुरुआत में गेंद को मारना मुश्किल था। एबी डिविलियर्स ने एक बार फिर से अपना क्लास दिखाया और जबरदस्त पारी खेली।