RBI ने 125 रूपये का एक और विशेष सिक्का जारी किया
बिजनेस ब्यूरो
RBI ने देश में 125 रूपये का एक और विशेष सिक्का जारी किया है, यह विशेष सिक्का हरे कृष्ण भक्ति आंदोलन के प्रवर्तक माने जाने वाले श्री भक्तिवेदांत स्वामी प्रभुपाद जी की 125वीं जयंती के मौके पर जारी किया गया है।
स्वामीजी ने अब तक 100 से ज्यादा मंदिरों की स्थापना की, दुनिया को भक्ति योग का मार्ग सिखाया, साथ ही कई पुस्तकें भी लिखीं। वैदिक साहित्य के प्रसार में इस्कॉन की अहम की भूमिका रही है। 125 रुपये के सिक्के की बात करें तो इसके एक तरफ राष्ट्रीय प्रतीक अशोक स्तंभ के साथ 125 रुपये मुद्रित है। सिक्के के दूसरी ओर स्वामी प्रभुपाद की तस्वीर बनी हुई है।
RBI पहले भी इस तरह के स्मृति सिक्कों को जारी कर चूका है। इसी वर्ष की शुरुआत में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर सरकार ने 125 रुपये का सिक्का जारी किया था। समय-समय पर सरकार इस तरह के सिक्के स्मृति चिह्न के रूप में जारी करती रहती है।
इन सिक्कों को खरीदने की चाहत रखने वाले इसकी बुकिंग करा सकते हैं। आरबीआई के मुंबई और कोलकाता स्थित मिंट ऑफिस इस तरह के खास सिक्के और स्मृति सिक्के को जारी करते हैं। ये भारतीय प्रतिभूति मुद्रण और मुद्रा निर्माण निगम लिमिटेड के तहत आते हैं।