रज़ा अकादमी ने नशे के ख़िलाफ़ किया ऐलान जंग
मुंबई: शहर मुंबई मैं ड्रग्स की कालाबाज़ारी अपने उरूज पर है मौत के सौदागर ड्रग्स माफियाओं का महफ़ूज़ पनाह गाह मुस्लिम बस्तीयां और मुस्लिम नौजवान हैं चुनांचे झोपड़ पट्टी से लेकर मुस्लिम अक्सरीयती इलाक़ों तक इस गोरख धंदे का महफ़ूज़ पनाह-गाह तसव्वुर किया जाता है. इस लिए कि मुआशरती तौर पर मुस्लिम इलाक़े और मुस्लिम बच्चे बेरोज़गारी ,नाख़्वान्दगी ,और पसमांदगी के ज़बरदस्त शिकार हैं, इन्हीं मजबूरीयों का फ़ायदा उठा कर उन्हें नशे की लत का बा आसानी शिकार बना लिया जाता है ,यही वजह है कि आज मुस्लिम इलाक़ों में ये धंधा ख़ूब प्रवान चढ़ रहा है और ड्रग्स माफ़िया निहायत सहूलत के साथ इन इलाक़ों में अपना कारोबार कर रहे हैं .
मुंबई में नशे की इस लानत पर क़ाबू पाने के लिए मुल्क की मशहूर तंजीम रज़ा अकैडमी ने जंग छेड़ दी है और मुंबई के बच्चों की मुस्तक़बिल और उनका घर-बार उजड़ने से बचाने के लिए आगे आई है.
24؍जून 2021 को हज़रत सय्यद मुईन मियां साहिब क़िबला और हज़रत मौलाना अल्हाज मुहम्मद सईद नूरी साहिब अपने वफ़द के हमराह ‘नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ‘के ज़ोनल डायरेक्टर जनाब समीर वानखेडे़ साहिब से मुलाक़ात की. हज़रत-ए-सय्यद मुईन मियां साहिब ने कहा कि मुंबई शहर मुल्क में अरूसुल बिलाद का दर्जा रखती है दुनिया-भर के लोग इस शहर में आते हैं मगर आज हमारे शहर मुंबई का ये आलम है कि ड्रग्स माफियाओं ने मुंबई को नशे की लत में झोंक दिया है घर बर्बाद हो रहे हैं ।बच्चे ज़िंदा दरगोर हो रहे हैं ,बूढ़े माँ बाप रोने पर मजबूर हैं ,ऐसे आलम में इस बुरे लत पर क़ाबू पाना वक़्त की सबसे बड़ी ज़रूरत है ताकि हमारा मुआशरा ख़ुशहाल हो सके और इस लानत से पाक हो .
इस मौके पर हज़रत अल्हाज मुहम्मद सईद नूरी साहिब ने सख़्त लब व लहजे में कहा कि क्या वजह है मुस्लिम बस्तीयां ,मुस्लिम मुहल्ले ,और मुस्लिम बच्चे ही उस के शिकार हो रहे हैं !गोया इंतिज़ामीया की जानिब से उन लोगों को खुली छूट मिली हुई है कि जितना हो सके मुस्लिम बच्चों को और मुस्लिम बस्तीयों को तबाह-ओ-बर्बाद करो उनके घरों को उजाड़ दो और उनको ज़िंदा लाश बना कर छोड़ दो, ताकि मुआशरे में ना उनकी कोई हैसियत रहे, ना वो बाइज़्ज़त शहरी कहे जा सकें, नूरी साहिब ने कहा आप अपने महिकमे को मुस्तइद करें और इस नशे की लानत से मुंबई शहर को पाक करें.
जनाब वानखेडे़ साहिब ने कहा कि इस लड़ाई में हम सबको शामिल होना पड़ेगा हम सब मिलकर इसके ख़िलाफ़ लड़ेंगे तो बाआसानी इस पर क़ाबू पाया जा सकता है ,और हम अपने नौजवान बच्चों की ज़िंदगीयां नशे की लानत से बाआसानी बचा सकते हैं वानखेडे़ साहिब ने कहा मुस्लिम दानिशवरों और उल्मा को आगे बढ़कर अपने बच्चों की मुस्तक़बिल बचाने के लिए तआवुन देना पड़ेगा ,हम रज़ा अकैडमी के नुमाइंदा वफ़द हज़रत मौलाना सय्यद मुईन मियां साहिब ,मौलाना अल्हाज मुहम्मद सईद नूरी साहिब को यक़ीन दिलाते हैं और वादा करते हैं कि अगर आप लोगों ने ऐसे ही हमारा साथ दिया तो हमारा पूरा महिकमा बहुत जल्द इस पर क़ाबू पा लेगा और इस नशे की लत को ख़त्म करने के लिए हर वक़त आप की मदद करेगा।