एक दिन आगे बढ़ सकता है रावलपिण्डी टेस्ट, इंग्लिश क्रिकेटर बीमार
स्पोर्ट्स डेस्क
पाकिस्तान दौरे पर आए इंग्लिश क्रिकेटरों की तबीयत खराब होने के बाद दोनों क्रिकेट बोर्ड के बीच रावलपिंडी टेस्ट शुरू करने को लेकर चर्चा हुई थी, लेकिन मैच शुरू करने को लेकर अभी तक कोई फैसला नहीं हो पाया है, ऐसे में संभावना जताई जा रही है. कि अंतिम फैसला सुबह मेडिकल जांच के बाद लिया जाएगा।
पाकिस्तान दौरे पर गई इंग्लैंड टीम के एक दर्जन सदस्य बीमार पड़ गए, जिसे इंग्लिश टीम प्रबंधन ने वायरल करार दिया.
बीमार खिलाड़ियों में महत्वपूर्ण खिलाड़ियों को शामिल करने के कारण रावलपिंडी टेस्ट की समय पर शुरुआत सवालों के घेरे में आ गई थी।
बेन स्टोक्स, बेन फॉक्स, जैक लीच, बेन डकेट और जेम्स एंडरसन उन खिलाड़ियों में शामिल हैं, जिनकी तबीयत खराब हुई।
इस स्थिति को लेकर दोनों बोर्ड के बीच बुधवार शाम को बैठक भी हुई, लेकिन अंतिम फैसला नहीं हो सका कि गुरुवार को मैच समय पर शुरू किया जाए या एक दिन के लिए टाला जाए.
सूत्रों का कहना है कि इंग्लिश प्रबंधन सुबह सात बजे फिर से खिलाड़ियों का निरीक्षण करेगा जिसके बाद मैच शुरू होने पर अंतिम फैसला लिया जाएगा.
सूत्रों ने बताया कि अगर खिलाड़ी कल फिट नहीं होते हैं तो मैच शुक्रवार से शुरू होगा।