टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हुए रविंद्र जडेजा!
टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. चोट के कारण एशिया कप से बाहर हुए स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा आस्ट्रेलिया में होने वाले इस टी20 विश्व कप में भाग लेना मुश्किल है. जडेजा को घुटने की सर्जरी करानी होगी और रिकवरी के लिए उन्हें कम से कम तीन महीने का समय चाहिए.
बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक जडेजा के दाएं घुटने की चोट काफी गंभीर है और उन्हें एक बड़ी सर्जरी करानी होगी। इस समय अगर NCAकी चिकित्सा टीम के आकलन को देखा जाए तो उनकी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वापसी के लिये कोई समयसीमा नहीं दी जा सकती. वैसे अभी इस बात की पुष्टि नहीं की जा सकती कि यह ‘एंटीरियर क्रुसिएट लिगामेंट का मामला है जिससे उबरने में छह महीने से ज्यादा का समय लग सकता है. लेकिन कुछ हद तक कहा जा सकता है कि जडेजा कम से कम तीन महीनों के लिए खेल से बाहर रहेंगे.
पिछले एक साल को देखें तो जडेजा खुद को सभी फॉर्मेट में बैटिंग ऑराउंडर के रूप में बदल रहे हैं. माना जा रहा है कि गेंदबाजी के समय उनके फ्रंट फुट की लैंडिंग के समय उनके दाएं घुटने पर दबाव पड़ता है. वैसे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करने के लिए उन्हें काफी समय लगेगा क्योंकि सर्जरी के बाद जडेजा को कड़े ‘रिहैब’ से भी गुजरना होगा.