वेंडर डावसन ने पाक गेंदबाज़ों को धुना, दक्षिण अफ्रीका ने वार्म अप मैच जीता
अदनान
टी20 वर्ल्ड कप के अभ्यास मैच में दक्षिण अफ्रीका ने आज पाकिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया। दक्षिण अफ्रीका के वेंडर डावसन ने 51 गेंदों में शानदार शतकीय पारी खेलकर अपनी टीम को जीत की ओर अग्रसर किया। उन्होंने पाकिस्तानी गेंदबाज़ों विशेषकर हसन अली की जमकर धुनाई कि
अबू धाबी में हुए इस अभ्यास मैच में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पाकिस्तान को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. पाकिस्तानी सलामी बल्लेबाज बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने सावधानी से पारी की शुरुआत की लेकिन दोनों क्रमश: 15 और 19 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.
फखर जमां ने अपना पारंपरिक खेल जारी रखा और 28 गेंदों पर 52 रन बनाकर टीम के स्कोर में अहम भूमिका निभाई. मोहम्मद हफीज फिर नाकाम रहे और 13 रन ही बना सके वहीँ शोएब मलिक ने 28 रनों की अच्छी पारी खेली, आसिफ अली के तेज 32 रन ने टीम के कुल स्कोर को 186 पर पहुंचा दिया।
दक्षिण अफ्रीका के लक्ष्य का पीछा करने उतरे इमाद वसीम ने शुरुआत में 2 अहम विकेट लेकर विरोधी पर दबाव बढ़ाने की कोशिश की. लेकिन पाकिस्तानी गेंदबाज रूसी वेंडर डावसन के दबाव को कम करने में नाकाम रहे, जिन्होंने 51 गेंदों में 101 रनों की शानदार पारी खेलकर दक्षिण अफ्रीका को इस अभ्यास मैच में जीत दिलाई। वेंडर डावसन की पारी में 10 चौके और पांच छक्के शामिल थे, जबकि कप्तान टेम्बा बाउमा ने 42 रन बनाकर उनका उम्दा साथ दिया ।
शाहीन शाह अफरीदी और इमाद वसीम पाकिस्तान के लिए 2-2 विकेट लेकर प्रमुख गेंदबाज रहे, लेकिन वे टीम को जीत नहीं दिला सके। बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2021 में पाकिस्तान और भारत का मुकाबला 24 अक्तूबर को है.