हार से टूट गया राशिद खान का दिल
अफगानिस्तान का वो ऑलराउंडर जो किसी भी वक्त मैच का पासा पलटने की क्षमता रखता है. कि राशिद खान का दिल टूट गया है. इसकी वजह एशिया कप में अफगानिस्तान की श्रीलंका से करीबी हार है. मंगलवार को हुए रोमांचक मुकाबले में श्रीलंका ने 38वें ओवर में मैच पलट दिया और आखिरी दो विकेट लेकर अफगानिस्तान के जबड़े से जीत छीन ली।
50 ओवर में 292 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की टीम ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 37वें ओवर में ही 8 विकेट खोकर 289 रन बना लिए थे. राशिद ने 16 गेंदों में 168.75 के स्ट्राइक रेट से 4 चौके और 1 छक्का लगाते हुए 27 रन बनाए थे। 38वें ओवर में टीम को जीत के लिए सिर्फ 3 रन चाहिए थे. इससे भी बड़ी बात यह थी कि अगर अफगानिस्तान 37.4 ओवर में एक छक्का मार देता तो वह नेट रन रेट के आधार पर एशिया कप सुपर-4 के लिए क्वालीफाई कर जाता, लेकिन ऐसा नहीं हो सका।
सवाल ये भी उठ रहे हैं कि क्या राशिद खान और आखिरी बल्लेबाज फजलहक फारूकी दोनों को इस समीकरण के बारे में जानकारी नहीं थी? करीबी हार के बाद राशिद खान का दिल टूट गया. वे भूमि पर बैठकर हानि का शोक मनाने लगे।
करीबी हार के बाद कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने कहा- ”मैं इस हार से बेहद निराश हूं. हमने अच्छा संघर्ष किया, अपना 100% दिया। जिस तरह से हमने खेला और आखिरी गेंद तक संघर्ष किया उस पर मुझे गर्व है।’ हमने पिछले कुछ वर्षों में वनडे में अच्छी क्रिकेट खेली है, लेकिन पिछले चार-पांच मैचों में हम संघर्ष कर रहे थे।