रैपीपे के B2B ऐप को 5 लाख से अधिक व्यापारियों ने इंस्टाल किया
लखनऊ: वित्तीय समावेशन फिनटेक कंपनी, रैपीपे फिनटेक ने अपने एजेंट ऐप के ज़रिए कोविड 19 के टीकाकरण के पंजीकरण को सुविधाजनक बनाकर समाज के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया है। इस समय, रैपीपे के बी2बी ऐप को 5 लाख से अधिक खुदरा विक्रेताओं और व्यापारियों ने इंस्टाल किया है।
रैपीपे ने अपनी वेबसाइट और एजेंट ऐप को एक टूल द्वारा कोविन वेबसाइट पर रिडिरेक्ट किया है, जिससे टीकाकरण पंजीकरण के स्लोट्स लाइव बेसिस पर दिख सकते है एवं पंजीकरण करा जा सकता है।
रैपीपे के एम. डी और सी. इ. ओ योगेन्द्र कश्यप ने कहा, “जरूरत के इस समय में, हम सभी को इस महामारी हराने के लिए अपना-अपना योगदान देना चाहिए। लाखों की संख्या में नॉन-टेक उपयोगकर्ता, ख़ास तौर पर ग्रामीण क्षेत्रों में, अपने आप कोविन या आरोग्यसेतु ऐप पर पंजीकरण नहीं कर सकेंगे। इसलिए हमारे डायरेक्ट बिजनेस आउटलेट्स (DBO) एजेंट्स, रैपीपे ऐप एंड वेबसाइट द्वारा अपने इलाके के नागरिकों की टीकाकरण पंजीकरण मे सहायता कर रहे हैं।