लॉकडाउन अनलॉक होते ही राम मंदिर के निर्माण का एलान, 10 जून को रखी जाएगी नींव की पहली ईंट
अयोध्या: लॉकडाउन अनलॉक होते ही राम मंदिर के निर्माण का एलान भी हो गया. अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण 10 जून से शुरू होगा. 10 जून को ही मंदिर की नींव के लिए पहली ईंट रखी जाएगी. सबसे पहले राम जन्मभूमि स्थल पर कुबेर टीला मंदिर में भगवान शिव की पूजा की जाएगी.
नींव रखने का कार्य विशेष पूजाओं के बाद
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र न्यास के प्रमुख महंत नृत्य गोपाल दास के प्रवक्ता महंत कमल नयन दास ने कहा, ‘‘रुद्राभिषेक’’ अनुष्ठान भगवान राम द्वारा निर्धारित परंपरा का पालन है, जिन्होंने लंका पर आक्रमण करने से पहले भगवान शिव की पूजा की थी. मंदिर की नींव रखने का कार्य इन विशेष पूजाओं के बाद शुरू होगा. महंत नृत्य गोपाल दास की ओर से कमल नयन दास और अन्य पुजारीगण पूजा करेंगे. ये अनुष्ठान 10 जून को सुबह आठ बजे से शुरू होगा. गोपाल दास ने हाल ही में स्थल का दौरा किया था. कमल नयन दास ने कहा, ‘‘यह धार्मिक अनुष्ठान कम से कम दो घंटे तक चलेगा और उसके बाद मंदिर की नींव रखने के साथ ही भव्य राम मंदिर का निर्माण शुरू हो जाएगा.’’
यूपी में आज खुल गए मंदिरों के द्वार
लॉकडाउन के बाद आज से उत्तर प्रदेश के अयोध्या स्थित राम जन्मभूमि मंदिर श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया. कोरोना वायरस संक्रमण बचने के लिए मंदिर सुबह 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक और उसके बाद 3 बजे से शाम 6 बजे तक प्रतिदिन 8 घंटे के लिए खुलेगा. हालंकि पहले दिन ज्यादा श्रद्धालु नहीं पहुंचे. अनलॉक 1 में 5 व्यक्तियों की मौजूदगी की सीमा तय है. भक्तों 15 मीटर की दूरी से रामलला की मूर्ति के दर्शन कर पाएंगे.