राम माधव बोले, सोशल मीडिया सीमाओं से परे, रेगुलेट करना मुश्किल
नई दिल्ली: वरिष्ठ बीजेपी नेता राम माधव ने कहा कि सोशल मीडिया इतना ताकतवर बन गया है कि यह सरकारों को गिरा सकता है, अराजकता पैदा और लोकतंत्र को कमजोर कर सकता है. और संवैधानिक ढ़ांचे में इससे निपटने के लिए समाधान खोजने की जरूरत है. अपनी नई किताब ‘Because India Comes First’ के लॉन्च पर बोलते हुए माधव ने कहा कि लोकतंत्र तनाव में है और गैर-राजनीतिक ताकतों के उभरने के साथ नई चुनौतियों का सामना कर रहा है.
सरकारें गिरा सकता है सोशल मीडिया
उन्होंने प्रभा खेतान फाउंडेशन की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में शनिवार शाम को कहा कि सोशल मीडिया इतना ताकतवर है कि यह सरकारें गिरा सकता है और इसे रेगुलेट करना मुश्किल है क्योंकि ये सीमाओं से परे है. ये ताकतें अराजकता का प्रचार कर सकती हैं, जो लोकतंत्र को कमजोर करेगा लेकिन संवैधानिक ढ़ांचे के अंदर समाधान होने चाहिए. उन्होंने कहा कि मौजूदा कानून इसके लिए पर्याप्त नहीं हैं. उन्हें निपटने और मैनेज करने के लिए नए नियमों की जरूरत है. उनके मुताबिक सरकार पहले से इस दिशा में काम कर रही है.
जारी है सरकार और ट्वीटर में विवाद
माधव की यह प्रतिक्रिया इस बीच आई है, जब सरकार और ट्विटर के बीच अकाउंट्स को ब्लॉक करने को लेकर विवाद जारी है. सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म को भारतीय कानून का पालन करने के लिए कहा है.