राकेश झुनझुनवाला:बिटकॉइन में निवेश! नहीं, कभी नहीं
शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला ने पॉपुलर क्रिप्टोकरंसी बिटक्वॉइन पर बड़ा बयान दिया है. उनका कहना है कि वह जिंदगी में कभी बिटक्वॉइन या किसी और क्रिप्टोकरंसी में पैसे नहीं लगाएंगे. उन्होंनें सरकार से क्रिप्टोकरंसी को बैन करने की मांग की है. वहीं एक इंटरव्यू में शेयर बाजार को लेकर वह बुलिश दिखे और कहा कि साल 2030 तक निफ्टी 90,000 से 1,00,000 के स्तर तक पहुंच सकता है. यानी मौजूदा लेवल से निफ्टी 50 में करीब 580 फीसदी तेजी आ सकती है.
झुनझुनवाला ने मंगलवार को क्रिप्टोकरंसी की खामियां बताईं. उन्होंने नियामकों से इस पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने की भी मांग की.बातचीत में उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि नियामकों को हस्तक्षेप करना चाहिए और इस पर रोक लगानी चाहिए. इसमें बहुत ज्यादा सट्टेबाजी होती है. झुनझुनवाला ने कहा कि वह कभी भी बिटक्वॉइन नहीं खरीदेंगे, भले ही उन्हें यह 5 डॉलर में मिल जाए. बता दें कि बिटक्वॉइन का भाव अभी 50 हजार डॉलर के आस पास है. सिर्फ सरकार को ही ऐसी करंसी लॉन्च करने का अधिकार है