राज्यसभा चुनाव: कर्नाटक में भाजपा विधायक की क्रॉस वोटिंग, कांग्रेस के तीनों उम्मीदवारों की आसान जीत
कर्नाटक में मंगलवार को राज्यसभा के लिए हुए चुनाव में कांग्रेस के तीनों उम्मीदवारों ने आसान जीत दर्ज कर ली है, जबकि बीजेपी को एक सीट मिली है। चुनाव के दौरान बीजेपी-जेडीएस को उस समय बड़ा झटका लगा, जब बीजेपी के एक विधायक ने कांग्रेस के पक्ष में मतदान कर दिया, जबकि एक अन्य विधायक ने मतदान में ही भाग नहीं लिया।
राज्य से उच्च सदन के लिए हुए चुनाव में कांग्रेस के अजय माकन, जी सी चंद्रशेखर और सैयद नसीर हुसैन निर्वाचित घोषित हुए हैं। वहीं बीजेपी के एक उम्मीदवार नारायणसा के. भांडगे ने जीत हासिल की है। वहीं चुनाव में पांचवें उम्मीदवार और जेडीएस नेता कुपेंद्र रेड्डी चुनाव हार गए हैं।
राज्य की चार सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए अतिंम समय में पांचवें उम्मीदवार के तौर पर जनता दल सेक्युलर (जेडीएस) के उम्मीदवार डी. कुपेंद्र रेड्डी ने नामांकिन दाखिल कर चुनाव को रोचक बना दिया था। रेड्डी ने बीजेपी के समर्थन से नामांकन किया था। उनके नामांकन के बाद बीजेपी और जेडीएस की तरफ से कांग्रेस विधायकों द्वारा क्रॉस वोटिंग का दावा किया जा रहा था।
हालांकि, आज हुए चुनाव में क्रॉस वोटिंग जरूर हुई, लेकिन कांग्रेस के बजाय बीजेपी के विधायक ने क्रॉस वोटिंग कर दी। बीजेपी के विधायकों में से एक एस टी सोमशेखर ने कांग्रेस के अजय माकन के पक्ष में मतदान कर जहां भगवा पार्टी को बड़ा झटका दिया, वहीं एक अन्य विधायक ए. शिवराम हेब्बार ने मतदान में भाग ही नहीं लिया।