राजस्थान: बागियों की समस्याओं का समाधान करेंगे यह तीन लोग
जयपुर: राजस्थान में लंबे समय से चल रहा सियासी घमासान अब थम गया है और पूर्व मुख्यमंत्री सचिन पायलट व बागी विधायकों की पार्टी में वापसी हो गई है। हालांकि सचिन पायलट ने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से मिलकर कई मुद्दे उठाए थे, जिनका वह समाधान चाहते थे। अब कांग्रेस ने इसको लेकर बड़ा कदम उठाया है और इसके लिए तीन सदस्यीय समिति का गठन किया है, जो बागियों द्वारा उठाए गए मुद्दों के समाधान के लिए काम करेंगे।
कांग्रेस ने समिति में वरिष्ठ नेता अहमद पटेल को संगठन महासचिव बनाया है, जबकि अजय माकन और केसी वेणुगोपाल इसके सदस्य होंगे। इसके साथ ही अजय माकन को राजस्थान मामलों का प्रभारी महासचिव नियुक्त किया गया, जो अविनाश पाण्डेय की जगह लेंगे।