अधिकारों के लिए आवाज उठाना ही जागरूकता का प्रमाण है : लक्ष्य
गोरखपुर: भारतीय समन्वय संगठन (लक्ष्य) की लक्ष्य कमांडर विजय लक्ष्मी गौतम व लक्ष्य युथ कमांडर प्रदीप गौतम ने बहुजन जागरूकता अभियान के तहत गोरखपुर के गांव कजाकपुर का दौरा किया और बहुजन समाज के लोगों के साथ एक सामाजिक चर्चा की |
अधिकारों के लिए आवाज उठाना ही, जागरूकता का प्रमाण है | जिस समाज के लोग जागरूक होते है वे अपने अधिकारों के बारे में अच्छे से जानते है उनके अधिकारों का हनन नहीं होता है अगर होता भी है तो वे उसका जोरदार तरीके से विरोध करते है। ऐसे समाज के लोगों पर विकास की किरणें साफ दिखाई देती है अर्थात वे खुशहाल होतें है।जिस समाज के लोग एक जुट रहते है और वे भय मुक्त होते है, उनका किसी भी प्रकार का शोषण नहीं होता है और जो समाज जागरूक नहीं होता है उस समाज के लोग इनके बिलकुल विपरीत होतें है यह बात लखनऊ से आईं लक्ष्य कमांडर विजय लक्ष्मी गौतम व लक्ष्य युथ कमांडर प्रदीप गौतम ने अपनी सामाजिक चर्चा के दौरान कही |
लक्ष्य कमांडरों ने बहुजन समाज के लोगों से आवाह्न करते हुए कहा कि आओ मिलकर अपने अधिकारों के लिए अपनी आवाज बुलंद करें और अपनी जागरूकता का प्रमाण दें |
इस सामाजिक चर्चा में लक्ष्य कमांडर विजय लक्ष्मी गौतम व लक्ष्य युथ कमांडर प्रदीप गौतम के साथ हेमा भारती, बृजला देवी, विजय लक्ष्मी, गुलाबी, जगमती देवी, सत्यवान, जोखन प्रसाद, हरिराम, आशीष गौतम, दीपांजली गौतम, शिवम गौतम, सलोनी,आरोही, अशिका, शिवांशु, शैलेश, ममता, उमाशंकर, विनीत गौतम,विनय, प्रिंस, अजीत गौतम, सिद्धार्थ गौतम व विद्यावती ने हिस्सा लिया