रैना का आईपीएल से बाहर होना CSK को पड़ रहा है भारी
नई दिल्ली: आईपीएल के इस सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स के हाथ बड़ी निराशा लगी है। अभी तक खेले गए 10 मुकाबलों में चेन्नई सुपर किंग्स को 7 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। चेन्नई की टीम ने अभी तक इस सीजन में सिर्फ 3 मैच में जीत दर्ज की है, जिसके चलते सीएसके का क्वालिफायर्स राउंड में जाने की उम्मीद तकरीबन खत्म हो चुकी है। सोमवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में भी चेन्नई सुपर किंग्स को हार का सामना करना पड़ा। अहम बात यह है कि आईपीएल में धोनी का यह 200वां मैच था, लेकिन उन्हें इस मैच में भी हार का सामना करना पड़ा। आईपीएल से सीएसके के बाहर होने की वजह से सीएसके फैंस में काफी निराश हैं।
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में इस बार कई खिलाड़ी अपनी फॉर्म को लेकर जूझते नजर आए। चेन्नई की टीम को इस बार सुरेश रैना की कमी काफी खली। सुरेश रैना चेन्नई की टीम का काफी अहम हिस्सा रहे हैं, वह मध्यक्रम में टीम की बल्लेबाजी को ना सिर्फ मजबूती देते थे, बल्कि बड़े-बड़े शॉट्स खेलने में भी माहिर थे। लेकिन इस सीजन में कुछ व्यक्तिगत वजहों से वह इस टूर्नामेंट में नहीं खेल सके। चेन्नई की टीम को सुरेश रैना की काफी कमी खली। अहम बात यह है कि 2016 के आईपीएल सीजन में भी सुरेश रैना टीम का हिस्सा नहीं थे और उस बार भी चेन्नई की टीम आईपीएल की प्वाइंट टेबल में सबसे नीचे से महज एक पायदान ऊपर रही थी।
सुरेश रैना की अहमियत का अंदाजा इस बात से भी होता है कि जिस तरह से 2016 में उनकी गैरमौजूदगी की वजह से टीम आखिरी पायदान से एक स्थान ऊपर रही तो इस बार के सीजन में भी टीम की हालत काफी खराब है। क्वालिफायर राउंड में जाने की चेन्नई की उम्मीदें तकरीबन खत्म हो चुकी हैं। बता दें कि प्वाइंट्स टेबल पर दिल्ली कैपिटल्स की टीम 9 मैच में से 7 मैच जीतकर पहले पायदान पर है, जबकि दूसरे पायदान पर मुंबई इंडियंस और तीसरे पायदान पर आरसीबी की टीम है।