अदनान
नॉटिंघम में बारिश ने भारत के लिए एक खलनायक का रूप धर लिया था और एक संभावित जीत से टीम इंडिया को दूर धकेल दिया था, ऐसे में लोगों में यह जानने की उत्सुकता और बढ़ गयी कि 12 अगस्त से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में बारिश क्या भूमिका निभाएगी। तो क्रिकेट के फैंस के लिए अच्छी खबर यह है कि दूसरे टेस्ट मैच के दौरान लॉर्ड्स के मैदान पर मौसम की मेहरबानी रहेगी और बारिश की सम्भावना काफी कम है.

मौसम का हाल बताने वाली वेबसाइट एक्यूवेदर के डाटा के अनुसार, लॉर्ड्स टेस्ट के पहले दिन बारिश के आसार नहीं हैं. जबकि दूसरे दिन भी मौसम के बिल्कुल साफ रहने की संभावना है. हालांकि बादल आने की फोरकास्ट है लेकिन बारिश होने की संभावना बेहद कम है.

लॉर्ड्स टेस्ट के तीसरे दिन भी बारिश की संभावना नहीं है. ऐसे में दोनों टीमों के लिए यह अच्छी खबर है कि इस टेस्ट में पहले तीन दिन बारिश रुकावट पैदा नहीं करेगी. रविवार 15 अगस्त यानी चौथे दिन भी मौसम बिल्कुल साफ रहने का अनुमान बताया गया है. वहीं रविवार 16 अगस्त यानी लॉर्ड्स टेस्ट का अंतिम दिन भी काफी सुहावना होने वाला है.