बारिश ने बचाया भारत को फिर भी ODI सीरीज़ में मिली हार
केन विलियमसन की कप्तानी में कीवी टीम ने 1-0 से वनडे सीरीज जीती. वनडे सीरीज के दो मैच बारिश के चलते रद्द हो गए जबकि पहले मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा था. तीसरे वनडे में भी टीम इंडिया हार की कगार पर थी लेकिन बारिश ने उसे टाल दिया. भारत 219 रन ही बना सका और जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 18 ओवर में 104 रन बना चुकी थी. तभी क्राइस्टचर्च में बादल बरसे और डकवर्थ लुईस नियम के हिसाब से भी मैच का नतीजा ना आ सका क्योंकि वनडे क्रिकेट में मैच रुकने से पहले कम से कम 20 ओवर होने जरूरी होते हैं.
क्राइस्टचर्च में भारत की बल्लेबाजी फ्लॉप साबित हुई. सिर्फ वॉशिंगटन सुंदर और श्रेयस अय्यर ने विकेट पर टिकने की जहमत उठाई. सुंदर ने 51 और श्रेयस अय्यर ने 49 रनों की पारी खेली. उनके अलावा कप्तान धवन 28, शुभमन गिल 13, ऋषभ पंत 10 ही रन बना सके. सूर्यकुमार यादव सिर्फ 6 रन बनाकर आउट हो गए. दीपक हुड्डा ने 12 रनों की पारी खेली.
बारिश से प्रभावित इस मुकाबले में न्यूजीलैंड के ओपनर फिन एलेन ने शानदार अर्धशतक लगाया. उन्होंने 54 गेंदों में 57 रन बनाए. डेवन कॉन्वे ने नाबाद 38 रन बनाए. भारत के लिए एकलौता विकेट उमरान मलिक ने हासिल किया. न्यूजीलैंड की ओर से डैरिल मिचेल ने 3 विकेट हासिल किए. वहीं एडम मिल्न ने भी तीन शिकार किए. टिम साउदी ने दो विकेट झटके. लॉकी फर्ग्यूसन और सैंटनर को 1-1 विकेट हासिल हुआ.
बता दें भारतीय टीम न्यूजीलैंड में लगातार दूसरी वनडे सीरीज हारी है. साल 2020 में भी टीम इंडिया ने टी20 सीरीज अपने नाम की थी लेकिन वनडे सीरीज में उसे 0-3 से करारी हार मिली थी. इस बार भी भारत ने टी20 सीरीज जीती और वनडे सीरीज में उसे हार मिली.
शिखर धवन का बल्लेबाजी औसत 34.33 रहा लेकिन उनका स्ट्राइक रेट 80 से कम रहा. सूर्यकुमार यादव महज 22 के औसत से 44 रन बना पाए. पंत का बल्ला 12.50 की औसत से 25 रन ही बना पाए. गेंदबाजों ने भी कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया. पहले वनडे में तो टीम इंडिया 306 रन बनाने के बावजूद हार गई.