बारिश ने किया निराश, भारत-पाक मैच की दूसरी न खेली जा सकी
एशिया कप के ग्रुप ए में शनिवार को हुआ भारत पाकिस्तान मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया। लगातार हो रही बारिश के कारण दूसरी पारी में एक भी गेंद नहीं डाली गई। इससे पहले भारत ने टॉस जीतकर पाकिस्तान को 50 ओवर में जीत के लिए 267 रनों का लक्ष्य दिया था।
भारत की तरफ से हार्दिक पांड्या और ईशान किशन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक लगाया और मुश्किल में फंसी अपनी टीम को एक अच्छे स्कोर तक ले गए। पांड्या ने जहां 90 गेंदों का सामना करते हुए 87 रन बनाए तो वहीं किशन ने 82 (81) रनों की पारी खेली। दोनों बल्लेबाजों ने टीम इंडिया के लिए 138 रनों की सराहनीय साझेदारी निभाई। टीम इंडिया के लिए यह साझेदारी उस समय आई हाई-वोल्टेज मैच के दौरान, कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और श्रेयस अय्यर जैसे अपने प्रमुख खिलाड़ियों को खोने के बाद भारत 66/4 की स्थिति में था।
इस मुकाबले में पाकिस्तान के सीमर भारतीय टीम पर हावी रहे। तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी, नशीम शाह और रऊफ ने मिलकर दस विकेट चटकाए। शाहीन शाह अफरीदी ने सर्वाधिक चार, हारिस रऊफ और नसीम शाह ने तीन-तीन विकेट लिये। जिसके कारण भारतीय टीम ने 48.5 ओवर में अपने सभी विकेट गंवा दिए और बोर्ड पर 266 रन लगाए।
मैच रद्द होने के बाद दोनों टीमों को एक-एक अंक दिए गए। इस प्रकार ग्रुप ए में पाकिस्तान 3 अंकों के साथ शीर्ष पर है। जबकि भारत 1 अंक के साथ दूसरे नंबर है। वहीं नेपाल की टीम बिना खाता खोले तीसरे नंबर पर है। भारत का अगला मुकाबला नेपाल संग 4 सितंबर को कैंडी, श्रीलंका में ही खेला जाएगा।