कोलंबो:
एशिया कप-2023 में भारत और पाकिस्तान के बीच सुपर-4 मैच बारिश के कारण स्थगित कर दिया गया है. कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जा रहा यह मैच रविवार 10 सितंबर को पूरा नहीं हो सका और अब यह रिजर्व डे यानी सोमवार 11 सितंबर को पूरा होगा. इस मैच में भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी कर रही थी और उनकी पारी के 25वें ओवर में तेज बारिश आ गई जिसके कारण मैच रोकना पड़ा और दोबारा शुरू नहीं हो सका. अब सोमवार को भारतीय पारी 25वें ओवर से दोबारा शुरू होगी.

कोलंबो में बारिश का पूर्वानुमान पहले से ही था और ऐसे में टूर्नामेंट में दूसरी बार भारत-पाकिस्तान मैच रद्द होने का खतरा था. इसी आशंका के चलते एशियन क्रिकेट काउंसिल ने एक अजीब फैसला लेते हुए सिर्फ सुपर-4 राउंड के इस मैच के लिए रिजर्व डे रखने का फैसला किया था. आख़िरकार ये डर सच साबित हुआ और मैच अब रिज़र्व डे पर पूरा होगा.

मैच की शुरुआत बेहद सुहावने मौसम के साथ हुई. कोलंबो में धूप वाला दिन था और मैच निर्धारित समय दोपहर 3 बजे शुरू हुआ। पिछली बार की तरह इस बार भी भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी की. कैंडी में हुए पिछले मैच में भारत की पारी पूरी हो गई थी लेकिन इस बार 25वें ओवर की पहली गेंद के बाद तेज बारिश शुरू हो गई. आसमान से पानी इतनी तेजी से गिरने लगा कि ग्राउंड स्टाफ को मैदान को पूरी तरह से ढकने का भी वक्त नहीं मिला. ऐसे में पिच के पास के एक हिस्से में अत्यधिक पानी भर गया था.

बारिश रुकने के बाद प्रेमदासा स्टेडियम के ग्राउंड स्टाफ ने काफी देर तक मैदान को सुखाने की पूरी कोशिश की, लेकिन वह हिस्सा गीला होने के कारण मैच शुरू नहीं हो सका. अंपायरों ने 7.30 और 8 बजे मैदान का निरीक्षण किया लेकिन वह हिस्सा पूरी तरह सूखा नहीं था. फिर 8.30 बजे निरीक्षण के समय स्थिति ठीक लग रही थी और 9 बजे मैच शुरू होने की उम्मीद थी, लेकिन तभी तेज बारिश होने लगी और ऐसे में अंपायरों ने खेल शुरू करने का फैसला किया.